Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 16 Nov, 2020 09:44 AM

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौत...
सिद्धार्थनगरः उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि मामला सिद्थार्थनगर सदर के मधुबेनिया चौराहे के पास का है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार, कपिलवस्तु कोतवाली इलाके के रक्सेल निवासी अनिल अपने घर से मुंडन संस्कार करवाने के लिए मैरवा बिहार जा रहे थे। जैसे ही वह बढया गांव के पास पहुंचे, अचानक अनियंत्रित होकर कार पलट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है।