UP पंचायत चुनाव: चंबल घाटी में सिर्फ रह गई हैं डाकुओं के ये चर्चित फरमानों की यादें

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 16 Apr, 2021 03:15 PM

up panchayat elections the memories of the dacoits are just left

पंचायत चुनाव की डुगडुगी काफी तेजी से बज रही है। ऐसे मे चंबल मे डाकू फरमानों की चर्चा किए बिना नही रहा जा सकता है। मुहर लगाओ, वरना गोली खाओ छाती पर, कभी चंबल घाटी मे चुनाव के दौरान ऐसे नारों की गूंज हुआ करती थी, लेकिन आज इस तरह के नारे इतिहास के...

इटावा: पंचायत चुनाव की डुगडुगी काफी तेजी से बज रही है। ऐसे मे चंबल मे डाकू फरमानों की चर्चा किए बिना नही रहा जा सकता है। मुहर लगाओ, वरना गोली खाओ छाती पर, कभी चंबल घाटी मे चुनाव के दौरान ऐसे नारों की गूंज हुआ करती थी, लेकिन आज इस तरह के नारे इतिहास के पन्नों मे दर्ज हो गए हैं, क्योकि खूखांर डाकुओं के खात्मों ने इन फरमानों पर विराम लगा दिया है। चंबल का इतिहास इस बात की गवाही देता है कि कई चुनाव खूंखार डाकुओं के फरमानों के कारण असरदायक रहे है, इसलिए पुलिस प्रशासन की पूरी निगाह हमेशा रहती आई है और चुनाव के दरम्यान खास करके रहती भी है।

बेशक आज की तारीख मे चंबल से डाकुओं का सफाया पूरी तरह से कर दिया गया है, लेकिन पुराने डाकुओं के नाते रिश्तेदार और उनकी करीबियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए संबधित थानों की पुलिस को सचेत किया गया है। भले ही फतबे ना हो, लेकिन इन फरमानों की चर्चा किए बिना कोई भी घाटी वासी रह नहीं पा रहा है। आज भले ही डाकुओं के फरमान नहीं है। फिर भी फरमानों को याद करके घाटी वासियों की रूह आज भी कांप जाती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!