UP MLC by Election: BJP प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य ने दाखिल किया नामांकन, CM Yogi समेत कई नेता रहे मौजूद

Edited By Pooja Gill,Updated: 02 Jul, 2024 03:24 PM

up mlc by election bjp candidate bahoran lal maurya

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की एक सीट पर आगामी 12 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार बहोरन लाल मौर्य ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की एक सीट पर आगामी 12 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार बहोरन लाल मौर्य ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। बता दें कि बहोरन लाल मौर्य वर्ष 1996 और 2017 में बरेली की भोजीपुरा सीट से विधायक रह चुके हैं। साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में वह समाजवादी पार्टी (सपा) के शहजिल इस्लाम से 9400 से अधिक मतों के अंतर से हार गये थे।

CM Yogi ने दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद के उपचुनाव हेतु आज नामांकन करने वाले भाजपा के सम्मानित प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य को हार्दिक बधाई। आपकी विजय हेतु अनंत मंगलकामनाएं।''

 


12 जुलाई को होगा मतदान
विधान परिषद की एक सीट पर आगामी 12 जुलाई को उपचुनाव होना है। यह सीट समाजवादी पार्टी के सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा इसी साल 20 फरवरी को इस्तीफा दिये जाने के कारण रिक्त हो गई है। वैसे, उनका कार्यकाल जुलाई 2028 तक था। इस सीट के उपचुनाव के लिये 25 जून को अधिसूचना जारी की गयी थी जबकि नामांकन की आखिरी तारीख दो जुलाई है। तीन जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और पांच जुलाई तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर मतदान 12 जुलाई को होगा।

सपा ने नहीं घोषित किया अपना उम्मीदवार
सपा ने इस उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। पार्टी प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि सपा ने उपचुनाव के लिये प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है। इसका कारण पूछे जाने पर चौधरी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उपचुनाव में विधानसभा के सदस्य मतदान करेंगे। चूंकि विधानसभा में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की संख्या ज्यादा है, इसलिये भाजपा उम्मीदवार के जीतने की प्रबल संभावना। विधानसभा में इस वक्त भाजपा के 251, उसके सहयोगी अपना दल-सोनेलाल के 13, राष्ट्रीय लोकदल के आठ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह और निषाद पार्टी के पांच विधायक हैं। मुख्य विपक्षी दल सपा के 105 और उसकी सहयोगी कांग्रेस के दो विधायक हैं। इसके अलावा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो तथा बहुजन समाज पार्टी का एक विधायक है। विधानसभा में इस वक्त 10 सीट रिक्त हैं। विधान परिषद के 100 सदस्यीय सदन में इस वक्त भाजपा के 78 और सपा के 10 सदस्य हैं। इसके अलावा अपना दल-सोनेलाल, निषाद पार्टी, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक, राष्ट्रीय लोक दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी तथा शिक्षक दल के एक-एक और चार निर्दलीय सदस्य हैं। 
 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!