UP Lok Sabha Elections 2024: मतगणना की तैयारी पूरी, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

Edited By Harman Kaur,Updated: 02 Jun, 2024 05:59 PM

up lok sabha elections 2024 preparations for counting completed

लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं, अब 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.....

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं, अब 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसी को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रातः 8:00 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी। यूपी के 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, आजमगढ़, देवरिया, सीतापुर, कुशीनगर में दो-दो मतगणना केंद्र बनेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के आठ लोकसभा क्षेत्र की मतगणना 3 जिलों में होगी और 37 लोकसभा क्षेत्र की मतगणना 3 जनपदों में होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने आगे बताया कि पोस्टल बैलेट की मतगणना मुख्यालय जनपद के मतगणना स्थल से होगी। लोकसभा चुनाव की मतगणना विधानसभा वार की जाएगी। इसके बाद विधानसभा वार्ड और लोकसभा क्षेत्र वार का परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में 12 लोकसभा क्षेत्र, 55 साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में और मतदाता स्थल 1127 सबसे अधिक 41 राउंड में यहां मतगणना संपन्न कराई जाएगी। 179 प्रेक्षक, 15 एक-एक विधानसभा क्षेत्र और 104 प्रेक्षक दो-दो विधानसभा क्षेत्र तथा 60 को तीन-तीन विधानसभा क्षेत्र आमंत्रित किया गया।

उन्होंने बताया कि 80 लोक सभा क्षेत्र की मतगणना में 80 रिटर्निंग ऑफिसर और 1581 सहायक रिटर्निग ऑफिसर संपन्न करेंगे। समस्त मतगणना एवं सीलिंग की कार्रवाई सीसीटीवी की निगरानी में होगी। लोकसभा चुनाव में कल 851 प्रत्याशी हैं। जिनमें 771 पुरुष और 80 महिला हैं। सबसे अधिक 28 प्रत्याशी 70 घोसी लोकसभा क्षेत्र में है और चार प्रत्याशी 57 कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। विधानसभा उपचुनाव के लिए अलग से एआरओ तैनात किए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!