Edited By Purnima Singh,Updated: 11 Apr, 2025 12:44 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने आज अपने वाराणसी दौरे का अर्धशतक पूरा कर दिया है.......
लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने आज अपने वाराणसी दौरे का अर्धशतक पूरा कर दिया है। उनके स्वागत के लिए काशी को कल ही सजा-धजा कर तैयार कर दिया गया था। पीएम मोदी के काशी आगमन पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पीएम मोदी आज वाराणसी को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
'यह बहुत बड़ी सफलता'
डिप्टी सीएम ने मीडिया से कहा, 'आज PM मोदी वाराणसी को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं और सभी कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। PM मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश देश के नंबर-1 राज्य के रूप में विकसित को रहा है।' वहीं, 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत वापस लाए जाने पर उन्होंने कहा, 'यह बहुत बड़ी सफलता है। मोदी है तो मुमकिन है।'