Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Apr, 2025 03:33 PM

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा परिणामों में छात्राओं ने परचम लहराया है। हाईस्कूल में जालौन के यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है...
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा परिणामों में छात्राओं ने परचम लहराया है। हाईस्कूल में जालौन के यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है वहीं इंटरमीडियेट परीक्षा में प्रयागराज की महक जायसवाल 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में प्रथम स्थान पर आई हैं।
बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 90.11 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये हैं, जिनमें छात्राओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.87 और छात्रों का 86.66 प्रतिशत है वहीं इंटरमीडियेट परीक्षा में 81.85 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये हैं। इनमें छात्राओं का प्रतिशत 86.37 और छात्रों का 76.60 प्रतिशत है। हाईस्कूल परीक्षा में जालौन के आरकेडी इंटर कालेज उमरी के यश प्रताप ने 600 में से 587 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है वहीं इटावा के शिवाजी एस एन इंटर कालेज की अंशी 600 में से 586 अंक और बाराबंकी के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज रामसनेहीघाट के अभिषेक यादव इतने ही अंक पाकर संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर हैं।
इंटरमीडियेट में प्रयागराज के बछाछा राम यादव इंटर कालेज, बुलाठी का पुरा की महक जायसवाल ने 500 में से 486 अंक प्राप्त किये हैं जबकि अमरोहा में नारायण सरस्वती इंटर कालेज गजरौला की साक्षी ने 500 में 484 अंक और सुल्तानपुर में कादीपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र आदर्श यादव इतने ही अंकों के साथ संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर हैं।