Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Apr, 2025 03:48 AM

समाजवादी के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ मिश्रा ने नवरात्रि पर एक सराहनीय कदम उठाया है। अजईपुर जलालपुर में बुलडोज़र से घर गिराए जाने के समय अपनी किताबों को बचाकर भाग रही बिटिया अनन्या के घर पहुँचकर मिश्रा ने अनन्या एवं उसके परिवार से मुलाकात की।
Ambedkar Nagar News, (अश्वनी कुमार सिंह): समाजवादी के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ मिश्रा ने नवरात्रि पर एक सराहनीय कदम उठाया है। अजईपुर जलालपुर में बुलडोज़र से घर गिराए जाने के समय अपनी किताबों को बचाकर भाग रही बिटिया अनन्या के घर पहुँचकर मिश्रा ने अनन्या एवं उसके परिवार से मुलाकात की। आर्थिक रूप से कमजोर अनन्या की परास्नातक की पढ़ाई का जिम्मा सपा नेता सिद्धार्थ मिश्रा ने उठाया है। सिद्धार्थ मिश्रा ने 11 हजार का चेक अनन्या की पढ़ाई निर्बाध रूप से चलते रहने के लिए उसके परिवार को प्रदान किया है।

सपा नेता ने कहा कि नवरात्रि में कन्या की पूजा देवी के रूप में होती है इसलिए इस मौक़े पर हम बिटिया के पाँव पूजने का भी संकल्प लेते हैं। इस मौक़े पर परिवार के लोग एवं सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे। गौरतलब है कि अनन्या का वीडियो पूरे देश में वायरल हुआ था। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अनन्या प्रकरण की वीडियो अपने सोशल मीडिया से प्रसारित की एवं सपा नेता सिद्धार्थ मिश्रा से फोन पर इस घटना की पूरी जानकारी ली।
