UP: शराब की दीवानगी में होर्डिंग लगाए जाने वाले खंबे पर चढ़ा शख्स, आत्महत्या की दी धमकी

Edited By Umakant yadav,Updated: 01 May, 2020 01:18 PM

up a man who hoisted a hoarding pole in a mad mood threatened suicide

एक तरफ जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से त्राहिमाम मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जहां शराब की मांग करने वाला एक शख्स विज्ञापनों की होर्डिंग लगाए जाने वाले...

बरेली: एक तरफ जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से त्राहिमाम मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जहां शराब की मांग करने वाला एक शख्स विज्ञापनों की होर्डिंग लगाए जाने वाले एक खंबे पर चढ़ गया और उसकी मांग न पूरी होने पर आत्महत्या करने तक की भी धमकी दी। इस नाटक की शुरूआत गुरुवार देर शाम को हुई और एक घंटे बाद जब पुलिस ने उसे शराब की बोतल देने का वादा किया, तब जा कर वह खंबे से नीचे आया।

बता दें कि घटना की पुष्टि करते हुए कोतवाली एसएचओ गीतेश कपल ने कहा कि हम उसे बिना किसी चोट के नीचे लाने में कामयाब रहे। हमने सिर्फ वादा किया था, लेकिन शराब की बोतल उसे नहीं दी गई। राज्य में शराब की बिक्री पर रोक लगी हुई है और हम लॉकडाउन के दिशा निदेर्शों का सख्ती से पालन कर रहे हैं। हम उसकी पहचान करने की कोशिश में जुटे हुए हैं, ताकि उसके परिवार को सूचित किया जा सकें।

वहीं पुलिस कर्मियों ने उस आदमी को खाना और सॉफ्ट ड्रिंक दिया और उसे छोड़ने से पहले उसकी काउंसिलिंग भी की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह आदमी देखने पर मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!