Edited By Ramkesh,Updated: 14 Aug, 2024 08:25 PM
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घोसी कोतवाली के मानिकपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो टायर की दुकान में घुस गई। इस दौरान दुकान में बैठा युवक किसी तरह से बल बाल बच गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे...
मऊ, (जाहिद इमाम): उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घोसी कोतवाली के मानिकपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो टायर की दुकान में घुस गई। इस दौरान दुकान में बैठा युवक किसी तरह से बल बाल बच गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।
घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। हालांकि किसी तरह स्थानी लोगों ने स्कॉर्पियो को पीछे किया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मामला घोसी कोतवाली के मानिकपुर असना का है। जहां पर एक पर स्कॉर्पियो टायर की दुकान में अनियंत्रित होकर घुस गई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:- दलित बच्ची और बकरी के साथ दुष्कर्म मामले में CM योगी का बड़ा एक्शन, आरोपी ADO को किया निलंबित
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दलित बच्ची के साथ हुए रेप मामले में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा एक्शन लिया है। सीएम योगी ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद आरोपी एडीओ को निलबिंत कर दिया गया है। डीएम और एसएसपी ने पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात की।