प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी दो दोस्तों की हत्या, पुलिस ने खुलासा कर चार आरोपी को भेजा जेल

Edited By Ajay kumar,Updated: 01 Feb, 2020 10:47 AM

two friends were murdered due to love affair police disclosed

उत्तर प्रदेश के रामपुर में दो दोस्तों की हत्या की अनसुलझी गुत्थी को रामपुर पुलिस ने 5 दिन में सुलझा लिया है। जिसमें यह बात निकलकर सामने आई है कि मृतक हरवंश का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती...

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में दो दोस्तों की हत्या की अनसुलझी गुत्थी को रामपुर पुलिस ने 5 दिन में सुलझा लिया है। जिसमें यह बात निकलकर सामने आई है कि मृतक हरवंश का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती का विवाह हो जाने के बाद भी हरवंश उसका पीछा नहीं छोड़ता था। जिसको लेकर युवती के परिजनों ने धोखे से हरवंश को बुलाकर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और साथ ही उसके साथ जगतपाल को भी कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हरवंश की मौत गला घुटने और जगतपाल की मौत पानी में डूबने से हुई है। इस संबंध में पुलिस अभी और छानबीन कर रही है। फिलहाल हत्या में शामिल चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
PunjabKesari
बता दें कि मृतक हरवंश और जगतपाल रामपुर के पटवाई थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव में रहते थे। जहां गांव की ही एक युवती से हरवंश का प्रेम प्रसंग था। युवती  की शादी के बाद भी हरवंश उसका पीछा नहीं छोड़ता था। जिसको लेकर युवती के घरवालों ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की और धमकियां भी दी। जिसके बाद भी हरवंश नहीं माना तो युवती के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी और उसके शव को गांव के पास के ही एक कुएं में डाल दिया।
PunjabKesari
घटना के दौरान हरवंश के साथ उसका दोस्त जगतपाल भी साथ था इसीलिए उसको भी कुएं में फेंक कर उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद मृतक हरवंश के परिजनों ने पुलिस में तहरीर देते हुए युवती के परिजनों में चार लोगों को नामजद किया था जिसके बाद पुलिस ने छानबीन कर आरोपियों को गिरफ्तार कियाकर लिया।
PunjabKesari
वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह रामपुर ने बताया कि 25 जनवरी की रात से पटवाई थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव से दो युवक हरवंश और जगत गायब थे। 26 तारीख को गांव की लड़की ने कुएं के पास कपड़े देखें तो उसने गांव में सूचना दी। जिसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और कुँए से दोनों की लाश बरामद हुई। दोनों मर चुके थे और उनका  पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक हरवंश के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर में चार लोगों को नामजद किया गया था और हत्या की वजह गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग बताया गया था। जिसकी शादी होने के बावजूद भी मृतक उसका पीछा करता था जिसके प्रतिशोध में यह हत्या की गई। चारों अभियुक्तों को पटवाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में और लोगों के शामिल होने की संभावना लगाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हरवंश की मौत गला घुटने से जगतपाल की पानी में डूबने से हुई है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!