UP: टीटीई व कोच अटेंडेंट ने चलती ट्रेन में यात्री को गिराकर बेल्ट से जमकर पीटा, बाहर फेंकने की दी धमकी; FIR दर्ज

Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Jan, 2025 10:56 PM

tte and coach attendant beat the passenger in a moving train and beat him

अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस ‌में गुरुवार रात में एक यात्री ने जी आर पी में दो कोच अटेंडेंट और टीटीई के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पीड़ित यात्री दिल्ली से सीवान के लिए जा रहा था। फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन जब...

Firozabad News: अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस ‌में गुरुवार रात में एक यात्री ने जी आर पी में दो कोच अटेंडेंट और टीटीई के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पीड़ित यात्री दिल्ली से सीवान के लिए जा रहा था। फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन जब पहुंची तो उसके एक‌ कोच मे शोरगुल मारपीट की आवाज सुनकर जीआरपी फोर्स कोच के अंदर पहुंचा। कोच के अंदर यात्रा कर रहे बिहार के जिला सीवान निवासी शेख मुजिबुल ताजुद्दीन ने बताया कि कोच के अटेंडेंट विक्रम और सोनू ने उसे शराब के लिए 15 सो रुपए लिए तीनों ने मिलकर शराब पी। टूंडला से ट्रेन चलने के बाद उसका कोच के टीटीई राजेश कुमार से शराब के नशे में कुछ कहा सुनी हो गई। तभी तीनों लोगों ने मिलकर उसके साथ जबरदस्त बेल्ट से पिटाई और मारपीट की है।

मुख्यालय को भेजी गई रिपोर्ट
वहीं पूरे मामले की रिपोर्ट जीआरपी ने रेलवे मुख्यालय लखनऊ को भेजी है। रिपोर्ट में खास तौर पर इस बात पर फोकस है कि आखिरकार रेलवे कोच के भीतर यात्री सीट पर शराब की बोतल कैसे पहुंच गई। पुलिस को शक है कि पिटाई करने वाले कोच अटेंडेंट अथवा कोई अन्य व्यक्ति यात्री ट्रेन में इस तरह का गैर कानूनी काम तो नहीं कर रहा है। इसकी जांच कराई जाएगी।

खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास
वहीं जीआरपी का कहना है कि कोच अटेंडेंट सोनू और विक्रम के बारे में अन्य आपराधिक इतिहास आदि जानकारी भी जुटाई जा रही हैं। फिरोजाबाद के जीआरपी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने कहा कि यात्री सीट तक आखिरकार शराब की बोतल कैसे पहुंच गई। यह जांच का महत्वपूर्ण विषय है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से पूरे घटनाक्रम व एफआईआर की प्रति रेलवे मुख्यालय लखनऊ भेज दी है। वहीं यात्री को पीटने वाले टीटीई, कोच अटेंडेंट की गिरफ्तारी को टीम लगा दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!