Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Jan, 2025 10:41 PM
उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। योगी सरकार ने मंगलवार को 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन अफसरों में आठ जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं। जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं, उनमें सुल्तानपुर, अमरोहा, लखीमपुर खीरी,...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। योगी सरकार ने मंगलवार को 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन अफसरों में आठ जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं। जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं, उनमें सुल्तानपुर, अमरोहा, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर, मैनपुरी, भदोही, बस्ती शामिल हैं।
डीजीपी मुख्यालय के आदेश के अनुसार सुल्तानपुर के एसपी सोमेन वर्मा को मिर्जापुर का एसपी बनाया गया है। अमरोहा के एसपी कुंवर अनुपम सिंह को सुल्तानपुर भेजा गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी, एसपी लखीमपुर खीरी गणेश प्रसाद शाहा को एसपी मैनपुरी, एसपी मिर्जापुर अभिनंदन को एसपी बस्ती बनाया गया है।
साथ ही एसपी मैनपुरी विनोद कुमार को एसपी कन्नौज, एसपी कन्नौज अमित कुमार आनंद को एसपी अमरोहा बनाया गया है। इसके अलावा एएसपी सहारनपुर अभिमन्यु मांगलिक को एसपी भदोही, एसपी भदोही मीनाक्षी कात्यान को एसपी LIU, एसपी LIU कानपुर बसंत लाल को एसपी ACO और सहायक पुलिस अधीक्षक व्योम बिंदल को प्रभारी पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर बनाया गया है।
3 ADG और 2 आईजी के हुए तबादले
डीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा को सीबीसीआईडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। गृह सचिव डॉ. संजीव गुप्ता को डीजीपी मुख्यालय भेजने का आदेश निरस्त कर दिया गया है। डीजीपी के जीएसओ एन. रविन्दर का एडीजी एसीओ के पद पर किया गया तबादला भी निरस्त कर दिया गया है। आईजी मुख्यालय नचिकेता झा को आईजी स्थापना बनाया गया है। आईजी स्थापना शलभ माथुर को आईजी कार्मिक बनाया गया है।