‘यह वक्फ़ बिल नहीं सांप का बिल...’, लखनऊ में वक्फ़ बिल के विरोध में प्रदर्शन, मौलाना कल्बे जव्वाद बोले- सभी शर्तें मस्जिदों के लिए ही क्यों ?

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Mar, 2025 04:17 PM

this is not a waqf bill but    protest against the waqf bill in lucknow

राजधानी लखनऊ के बड़े इमामबाड़े की आसिफी मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद मौलाना कल्बे जव्वाद के नेतृत्व में वक्फ़ संशोधन बिल के ख़िलाफ़ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नमाजियों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया और वक्फ़ बिल वापस...

Lucknow News, (अनिल सैनी): राजधानी लखनऊ के बड़े इमामबाड़े की आसिफी मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद मौलाना कल्बे जव्वाद के नेतृत्व में वक्फ़ संशोधन बिल के ख़िलाफ़ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नमाजियों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया और वक्फ़ बिल वापस लेने की मांग की।
PunjabKesari
वक्फ़ बिल से मुस्लिम समुदाय के अधिकारों की छीनने का प्रयास
वक्फ़ संशोधन बिल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे शिया धर्मगुरु मौलाना ने कहा कि कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए वक्फ़ बिल लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गद्दारी नहीं की तो बिल पास नहीं होगा। यह वक्फ़ बिल नहीं यह सांप का बिल है। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वक्फ़ बिल से मुस्लिम समुदाय के अधिकारों की छीनने का प्रयास किया जा रहा है।
PunjabKesari
मंदिरों से कागज क्यों नहीं मांगे जा रहे ?
इस दौरान उन्होंने सवाल किया सारी शर्तें मस्जिदों के लिए क्यों लगाई जा रही हैं ? मंदिरों के लिए क्यों नहीं ? जबकि मंदिरों से 400 किलो सोना चोरी हो गया सरकार उसका पता क्यों नहीं लगा पा रही है। उन्होंने कहा कि क्या किसी मंदिर का वक्फ नामा है। मंदिरों से कागज क्यों नहीं मांगे जा रहे हैं। ऐसे लाखों मंदिर हैं जो सरकारी जमीन पर बने हैं उसकी भी जांच हो।  

गौरतलब है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ 10 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इस प्रदर्शन के जरिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जाएगी ताकि इस विधेयक को वापस लिया जाए। AIMPLB ने विपक्षी दलों और सिविल सोसाइटी से भी इस विरोध में शामिल होने की अपील की है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!