आखिर सच क्या है? महाकुंभ में 1 नहीं 3 जगहों पर मची थी भगदड़! मौतों का आंकड़ा 60 के पार?

Edited By Imran,Updated: 01 Feb, 2025 04:53 PM

there was stampede at not 1 but 3 places in mahakumbh

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद मौतों के आंकड़ों को लेकर अभी लोगों में असमंजस बना हुआ है। हालांकि सरकारी आंकड़े में एक जगह भगदड़ मची थी और 30 लोगों की मौत हुई थी लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट और स्थानीय लोगों का मानना है कि भगदड़ 3 जगह मची थी और कुल मौतों...

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद मौतों के आंकड़ों को लेकर अभी लोगों में असमंजस बना हुआ है। हालांकि सरकारी आंकड़े में एक जगह भगदड़ मची थी और 30 लोगों की मौत हुई थी लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट और स्थानीय लोगों का मानना है कि भगदड़ 3 जगह मची थी और कुल मौतों की संख्या 100 के बराबर है। 
PunjabKesari

संगम नोज इलाके में भगदड़ (30 मौतें, प्रशासन का दावा)
महाकुंभ में भगदड़ की पहली जानकारी संगम नोज इलाके से आती है। 28-29 जनवरी की रात 1:30 बजे भगदड़ मची थी और 17 घंटे बाद  प्रशासन ने आकंड़ा जारी करते हुए बताया कि इस हादसे में 30 लोगों की मौत हुई है। 60 लोग घायल हुए हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यहां पर 49 लोगों की मौत हुई है। 

PunjabKesari

झूंसी ऐरावत द्वार पर भगदड़ (24 मौतें, स्थानीय दावा) 
फिर 29 जनवरी को दावा किया जाता है कि सुबह 6 बजे ऐरावत द्वार के पास भगदड़ हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार: यहां 24 श्रद्धालुओं की मौत हुई।

PunjabKesari

ओल्ड जीटी रोड पर भगदड़ (5 मौतें, चश्मदीदों का दावा) 

वहीं, 29 जनवरी को भी कहा जा रहा है कि सुबह  8-9 बजे के वक्त भीड़ महामंडलेश्वर की गाड़ी को रास्ता दे रही थी। तभी अचानक  कुछ महिलाएं गाड़ी के नीचे आ गईं, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सीओ रुद्र प्रताप के अनुसार: 5 घायलों की मौत अस्पताल में हुई।
PunjabKesari
17 घंटे बाद प्रशासन ने कहा कि 28-29 जनवरी की रात संगम नोज पर भारी भीड़ जमा हुई थी। भीड़ बैरिकेड्स तोड़कर घुस गई, जिससे भगदड़ मच गई। 90 घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से 30 की मौत हुई।

एंबुलेंस ड्राइवरों का दावा: 100 से ज्यादा शव लाए गए!
 
सेक्टर-20 अस्पताल में रिपोर्टर्स ने एंबुलेंस ड्राइवरों से बात की तो उन लोगों ने दावा किया कि यहां पर 100 से ज्यादा शवों को लाया गया है।  ड्राइवरों का कहना है कि  हमने 100 से ज्यादा शव विभिन्न अस्पतालों और राज्यों तक पहुंचाए। 29 जनवरी की सुबह अस्पताल शवों से भरा था। हमने यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक तक शव पहुंचाए।
 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!