Edited By Ramkesh,Updated: 28 Jul, 2025 07:58 PM

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भटहट चौकी के पास रविवार को उस समय हंगामा मच गया, जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को एक होटल के कमरे में उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद महिला और उसके चचेरे भाई के बीच जमकर मारपीट हुई।...
गोरखपुर: गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भटहट चौकी के पास रविवार को उस समय हंगामा मच गया, जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को एक होटल के कमरे में उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद महिला और उसके चचेरे भाई के बीच जमकर मारपीट हुई। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई। घटना के संबंध में अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से बरेली जिले का रहने वाला एक व्यक्ति अपनी पत्नी और अन्य साथियों के साथ भटहट क्षेत्र में बीते सात वर्षों से एक फर्नीचर कारखाने में काम कर रहा है। पीड़ित पति का आरोप है कि गांव का ही एक युवक भी तीन साल पहले मजदूरी करने यहां आया और धीरे-धीरे उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ीं।
पति को शक हुआ तो पहुंचा होटल
पति का दावा है कि दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए थे और वे छुप-छुप कर मिलते रहते थे। बीते दिनों युवक गांव लौट गया था और रविवार को वापस आते ही महिला को होटल में मिलने बुलाया। पति को शक हुआ तो वह भी पीछे-पीछे होटल पहुंच गया।
होटल में रंगेहाथ पकड़ने पर मचा बवाल
होटल के कमरे में पत्नी और उसके प्रेमी को संदिग्ध अवस्था में देखकर पति ने शोर मचा दिया। इसी बीच महिला का चचेरा भाई भी मौके पर पहुंच गया। उसने जब बहन की हरकत देखी तो गुस्से में आकर मारपीट शुरू कर दी। फिर महिला ने भी पलटवार किया। घटनास्थल पर कुछ ही देर में भारी भीड़ जमा हो गई।
तलाक को लेकर महिला का आरोप
महिला का कहना है कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और तलाक लेना चाहती है। उसने इस संबंध में कुछ दस्तावेज भी साथ लाने की बात कही। महिला का यह भी कहना है कि पति तलाक देने को तैयार नहीं है। दोनों का चार साल का बेटा भी है।
फर्नीचर कारखाने में ले जाया गया दोनों को
बाद में कारखाने के अन्य कर्मचारी और स्थानीय लोग पहुंचे और महिला तथा उसके प्रेमी को कारखाने ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मामला दर्ज करने के लिए आधिकारिक शिकायत का इंतजार किया जा रहा है।