गोरखपुर में आस्था पर वार! चौकी इंचार्ज ने पंडाल तोड़ा, समिति अध्यक्ष को मारा थप्पड़; वीडियो वायरल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Sep, 2025 11:50 AM

the outpost in charge broke the pandal and slapped the committee president

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष को एक दारोगा (चौकी इंचार्ज) ने थप्पड़ मार दिया, गालियां दीं और पंडाल को भी नुकसान पहुंचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष को एक दारोगा (चौकी इंचार्ज) ने थप्पड़ मार दिया, गालियां दीं और पंडाल को भी नुकसान पहुंचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के सिंघड़िया चौराहे पर हर साल की तरह इस बार भी श्री-श्री दुर्गा पूजा युवा गोल्डेन छात्र समिति ने नवरात्रि के मौके पर दुर्गा मां की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पंडाल बनाया था। समिति पिछले 18 सालों से यह आयोजन करती आ रही है, और कभी कोई विवाद नहीं हुआ। लेकिन शुक्रवार की रात करीब 1 बजे, इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज नवीन कुमार राय मौके पर पहुंचे और बिना कोई स्पष्ट कारण बताए पंडाल को क्षतिग्रस्त कर दिया।

समिति अध्यक्ष से बहस, फिर थप्पड़ और गाली-गलौज
जब समिति के अध्यक्ष नीतीश ने इस पर आपत्ति जताई तो चौकी इंचार्ज बहस पर उतर आए। देखते ही देखते उन्होंने अध्यक्ष को थप्पड़ जड़ दिया, गंदी-गंदी गालियां दीं, और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया।

समिति ने जताया विरोध, की बर्खास्तगी की मांग
दुर्गा पूजा समिति के सदस्य अमरनाथ निषाद ने बताया कि हमने कभी रोड के बीच में पंडाल नहीं लगाया, फिर भी चौकी इंचार्ज ने पंडाल को नुकसान पहुंचाया। पिछले 18 साल से हम धार्मिक आयोजन कर रहे हैं, ऐसा पहली बार हुआ है। समिति ने दारोगा के इस व्यवहार को हिंदू धर्म की आस्था पर चोट बताया है और कहा है कि दारोगा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और योगी सरकार उसे बर्खास्त करे।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!