Edited By Ramkesh,Updated: 12 Apr, 2025 07:10 PM

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने युवा नेता हरीश मिश्रा पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि समाजवादी पार्टी के जुझारू और प्रखर वक्ता व ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ के नाम से लोकप्रिय हरीश मिश्रा पर चाकू से किया गया...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने युवा नेता हरीश मिश्रा पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि समाजवादी पार्टी के जुझारू और प्रखर वक्ता व ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ के नाम से लोकप्रिय हरीश मिश्रा पर चाकू से किया गया कातिलाना हमला बेहद निंदनीय है। उनके रक्तरंजित वस्त्र उप्र में ध्वस्त हो चुकी कानून-व्यवस्था की निशानी है।
सपा का हर कार्यकर्ता ऐसे हमलों को झेलने की शक्ति रखता है। उन्होंने कहा कि देखते हैं कि उप्र की तथाकथित सरकार के क्रियाहीन शरीर में इस घटना के बाद कोई हलचल होती है या नहीं। आप को बता दें कि समाजवादी पार्टी के युवा नेता हरीश मिश्रा पर काशी विद्यापीठ कैंपस के पास अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने दो लोगों को पकड़ा भी है। मौके पर आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।