प्रयागराज में पुलिस पर तेजाब से हमला, 2 दारोगा और 2 सिपाही झुलसे

Edited By Deepika Rajput,Updated: 03 Aug, 2019 10:24 AM

sub inspector injured from acid attack

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक ने पुलिस पर तेजाब से हमला कर दिया। इस घटना में 2 दारोगा और 2 सिपाही झुलस गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक ने पुलिस पर तेजाब से हमला कर दिया। इस घटना में 2 दारोगा और 2 सिपाही झुलस गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
PunjabKesari
मामला शिवकुटी के गोविंदपुर क्षेत्र का है। यहां राजू सिन्हा पारिवारिक विवाद के चलते अपने पिता, मां और भाई को कमरे में बंदकर उनके साथ मारपीट कर रहा था। आरोपी के पिता ने डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में बंद लोगों को छुड़ाने का प्रयास किया। जैसे ही पुलिस घर में घुसी आरोपी युवक ने डब्बे से तेजाब पुलिस पर फेंक दिया, जिसमें दो दरोगा और दो सिपाही झुलस गए।
PunjabKesari
झुलसे पुलिसकर्मियों ने और फोर्स बुलाई। एसपी सिटी खुद मोर्चा संभालकर यहां डट गए। कई घंटों की मशक्कत के बाद पहले घर के अन्य लोगों को निकाला और फिर आरोपी युवक को कंबल ओढ़ा कर दबोच लिया गया। वहीं इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!