Edited By Ramkesh,Updated: 05 Dec, 2025 02:44 PM

प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई है। जयपुर के फाइव-स्टार होटल ताज आमेर में पारंपरिक ब्रज रीति-रिवाजों के बीच विवाह रस्में बड़े धूमधाम से संपन्न हो रही हैं। 4 दिसंबर को हल्दी और मेहंदी की...
मथुरा: प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई है। जयपुर के फाइव-स्टार होटल ताज आमेर में पारंपरिक ब्रज रीति-रिवाजों के बीच विवाह रस्में बड़े धूमधाम से संपन्न हो रही हैं। 4 दिसंबर को हल्दी और मेहंदी की रस्मों के बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें इंद्रेश उपाध्याय स्वयं ठाकुर जी की फूलों से सजी पालकी को कंधे पर उठाए हुए दिखाई देते हैं।
विवाह के बीच भी ठाकुर जी की सेवा को रखा सर्वोपरि
यह दृश्य होटल परिसर में मौजूद मेहमानों को भावुक कर गया, क्योंकि इंद्रेश ने विवाह की व्यस्तताओं के बीच भी अपने आराध्य गिरधर लाल ठाकुर जी की सेवा को सर्वोपरि रखा। बताया जा रहा है कि वे शादी के कार्यक्रमों के दौरान भी ठाकुर जी के मंगला भोग, राजभोग और शयन भोग को समय पर अर्पित कर रहे हैं। स्वयं वे ठाकुर जी का प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही भोजन कर रहे हैं—यह उनकी गहरी भक्ति और परंपराओं के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
मृतसर निवासी शिप्रा के साथ कथावाचक इंद्रेश ने लिए फेरे
28 वर्षीय इंद्रेश उपाध्याय का विवाह अमृतसर निवासी शिप्रा के साथ हो रहा है। दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से परिचय रहा है, और शादी समारोह में दोनों पक्षों के रिश्तेदारों ने जमकर उत्साह दिखाया। संगीत सेरिमनी में बॉलीवुड सिंगर बी प्राक की शानदार प्रस्तुति ने माहौल को और भी खास बना दिया। जयपुर का यह शाही विवाह, धार्मिक आस्था और आधुनिक भव्यता का अनोखा संगम बनकर सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है।