UP कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की बढ़ी मुश्किलें, गैर जमानती वारंट जारी

Edited By Deepika Rajput,Updated: 25 Oct, 2019 10:01 AM

state president ajay kumar lallu problems increased

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मुश्किलों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। साथ ही एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने कुर्की की कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया है।

प्रयागराज: यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मुश्किलों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। साथ ही MP-MLA विशेष कोर्ट ने कुर्की की कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया है।

कुशीनगर के कप्तानगंज थाने में आरपीएफ ने अजय कुमार लल्लू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप है कि उन्होंने 19 अप्रैल, 2008 को सुबह करीब 10 बजे तमकुही रेलवे स्टेशन पर समर्थकों के साथ ट्रेन रोकी थी, जिससे रेल आवागमन बाधित हुआ था।

कोर्ट ने इस मामले में पहले जमानती वारंट जारी किया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद गैर जमानती वारंट जारी करते हुए कुर्की की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!