सपा नेता हरीश मिश्रा को पुलिस ने भेजा जेल, अखिलेश यादव से की ये अपील

Edited By Ramkesh,Updated: 14 Apr, 2025 06:55 PM

sp leader harish mishra sent to jail by police

समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा को मारपीट मामले में वाराणसी पुलिस ने जेल भेज दिया है। दरअसल,  सिगरा थाने की पुलिस ने उन्हें हॉस्पिटल से हिरासत में लिया। इस उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बड़ी मांग की है। उन्होंने...

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा को मारपीट मामले में वाराणसी पुलिस ने जेल भेज दिया है। दरअसल,  सिगरा थाने की पुलिस ने उन्हें हॉस्पिटल से हिरासत में लिया। इस उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बड़ी मांग की है। उन्होंने कहा कि इस सकट की मेरे परिवार की आप लोग देख भाल करना। जेल भेजे जाने को ले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।

समाजवादी पार्टी के नेता मनोज काका ने ट्वीट कर कहा कि योगी सरकार क्रूरता की हदें पार कर रही है बनारस वाले मिश्रा जी सर में गंभीर चोट के कारण SSPG जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें BHU Neuro सर्जन के लिए रेफर किया। उसके बावजूद भी बनारस पुलिस की बर्बरता देखिए उन्हें BHU ले जाने के बजाय सिगरा थाने ले गयी। जबकि मिश्रा जी बार बार बेहोश हो रहे हैं उनके जान की जिम्मेदारी किसकी है ?

आप को बता दें कि सिगरा थाना क्षेत्र में सपा नेता हरीश मिश्रा और दो युवक के बीच मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया था। समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा पर पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की हैं, जिसमें पहली एफआईआर मारपीट करने, दूसरी एफआईआर सड़क जाम कर यातायात को प्रभावित करने और तीसरी एफआईआर करणी सेना के पदाधिकारी द्वारा करणी सेना पर की गई टिप्पणी को लेकर है। पुलिस ने कल हरीश मिश्रा के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे 40 लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की थी इन सभी लोगों पर यातायात को प्रभावित करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!