Edited By Prashant Tiwari,Updated: 24 Jan, 2023 04:03 PM

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस के ऊपर दिए गए बयान पर लखनऊ के BJP प्रदेश मुख्यालय में प्रेस क्रांफ्रेस कर सपा व अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।
लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह) : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस के ऊपर दिए गए बयान पर लखनऊ के BJP प्रदेश मुख्यालय में प्रेस क्रांफ्रेस कर सपा व अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। प्रेस क्रांफ्रेस के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये बयान स्वामी प्रसाद मौर्य का नहीं, अखिलेश यादव का बयान है। यदि यह अखिलेश यादव का बयान नहीं है तो वो आकर सफाई दें। स्वामी प्रसाद पर अगर जरूरत हुई तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
सपा मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं
पत्रकार वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में सिर्फ मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करती है। जिसमें हिंदू भावनाओं को आहत करने का काम हो रहा है। सपा के नेता यूपी के माहौल को खराब करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। मैं आप लोगों को बता दूं कि समाजवाद के पुरोधा राम मनोहर लोहिया ने राम को देश का कर्म और कृष्ण को ह्रदय बताया था। क्या कारण हैं कि लोहिया को मानने वाले अखिलेश ने अभी तक स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान पर विरोध क्यों नहीं किया? इससे तो यह बात साबित होता है कि कहीं न कहीं यह अखिलेश यादव का ही बयान है। बस इसे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा हैं।

स्वामी और शिवपाल की सपा में कोई हैसियत नहीं
पत्रकारों ने जब स्वामी प्रसाद मौर्य और शिवपाल सिंह यादव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य कई घाट का पानी पी चुके हैं। इसलिए सपा प्रमुख भी उन पर बहुत ज्यादा भरोसा नहीं करते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य व शिवपाल की सपा में क्या स्थिति है ये सबको पता है।

परदे के पीछे से राजनीति न करें अखिलेश
पत्रकारों से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में जो काम लालू यादव की पार्टी कर रही है, वही काम यूपी में अखिलेश यादव की पार्टी कर रही है। अखिलेश यादव इस मुद्दे पर पूरी स्पष्टता से अपना मत रखें साथ ही वह परदे के पीछे से राजनीति न करें।