प्रियंका गांधी के तीखे तेवर! बोलीं- धर्म के मामले में योगी से प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं...

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 08 Dec, 2021 04:12 PM

sharp attitude of priyanka gandhi said there is no need

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि धर्म के मामले में उन्हें योगी से किसी तरह के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। कांग्रेस महासचिव ने पार्टी के महिला...

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि धर्म के मामले में उन्हें योगी से किसी तरह के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। कांग्रेस महासचिव ने पार्टी के महिला घोषणापत्र शक्ति विधान को जारी किए जाने के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

प्रियंका से मुख्यमंत्री द्वारा हाल में दिए गए उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार एक बार फिर बनने पर सभी विपक्षी दलों के नेता मंदिर के बाहर कारसेवा करते नजर आएंगे। इसके जवाब में कांग्रेस महासचिव ने कहा "इस बारे में मैं सिर्फ एक ही बात कहना चाहूंगी। क्या योगी जी यह जानते हैं कि मैं कहां जाती हूं। मैं किस मंदिर में गई और कब से जा रही हूं। क्या वह जानते हैं कि मैं 14 साल की उम्र से व्रत रख रही हूं। वह फिर क्या जानते हैं? क्या वह मुझे मेरे धर्म और आस्था का प्रमाण पत्र देंगे? मुझे उनके प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। मेरी आस्था मेरी ही आस्था रहेगी।" 

Related Story

Trending Topics

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!