बेसिक शिक्षा विभाग में हावी है भ्रष्टाचार! BSA नियुक्ति को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह पर लगे गंभीर आरोप

Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Jul, 2024 02:01 PM

serious allegations against basic education minister sandeep singh

Prayagraj News: बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार लगातार हावी है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से सामने आया है। जहां बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह पर 20 लाख रुपये के हिसाब से वसूली करवा कर B.S.A बनाने का आरोप लगा है। जिसको लेकर उत्तर...

Prayagraj News: बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार लगातार हावी है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से सामने आया है। जहां बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह पर 20 लाख रुपये के हिसाब से वसूली करवा कर B.S.A बनाने का आरोप लगा है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा गया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल पत्र में लिखा गया है कि 'सादर अवगत कराना है कि आपकी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह B.S.A की पोस्टिंग में 20 लाख रुपये के हिसाब से वसूली करवा कर B.S.A बना रहे है। इनके इस काम में इनका सहयोग सेवानिवृत्त समीक्षा अधिकारी अवधेश शुक्ला जो बाराबंकी का रहने वाला है एवं आशीष गौड जो उनका पी.एस.ओ. (RSS द्वारा नियुक्त है)। अवधेश शुक्ला द्वारा आकूत सम्पत्ति भी अर्जित की गयी है। इनके द्वारा अभी इसी वर्ष लॉ कॉलेज एवं इंग्लिश मीडियम का स्कूल खोला गया है। इसके पहले डिग्री कालेज एवं गैस एजेंसी चल रही है। इन दोनों द्वारा मनमाने तरीके से स्थानांन्तरण नीति की धज्जियाँ उड़ाकर स्थानांतरण किया गया है।

PunjabKesari

पत्र में आगे लिखा गया है कि जहां नीति में 20% स्थानांतरण होना था वही 32 B.S.A का स्थानांतरण किया गया जो 40% से अधिक है। आपके द्वारा जीरो टालरेंस की नीति की घोषणा आपके CM बनने से भी की जा रही है। वही आपके मंत्री आपके कुर्सी के नीचे ही पलीता लगा रहे है। बेसिक शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग जो एक अनुभवहीन अनुशासनहीन, लापरवाह मंत्री के हाथ में देकर आपने शिक्षा विभाग को बदतर बना दिया है। हों आपके एक आई. ए. एस.  विजय किरन आनंद जी की जरुर प्रशंसा करना चाहूंगा जिन्होंने इस मंत्रि पर नकेल लगाकर अध्यापक, अधिकारी एवं बच्चों तीनों के हित में अच्छा काम किया एवं गलत नितियों का विरोध किया।

आपको यदि यह सब बाते झूठी लग रही है। तो आप अपने बेसिक शिक्षा में निदेशक बघेल जी एवं महानिदेशक कंचन वर्मा जी को बुला के पूछ लीजिए। जिन B.S.A को विजिलेंस ने पकड़ा, जेल भेजा एवं कुछ B.S.A के बाबुओं को हाल ही में पकड़ा। उन B.S.A को जिले में मोटी रकम लेके तैनाती दी गयी। इसके उदहरण B.S.A बांदा, B.S.A सुल्तानपुर, B.S.A महोबा एवं AD बेसिक आज़मगढ़ ।

महोदय यही सब मंत्री आपको 2027 में सरकार में नहीं आने देंगे। मंत्री पैसे वसूल रहा B.S.A बनाने के। B.S.A अपने पैसे वसूल रहा जो दे के आया है। B.S.A की परफार्मेस रिपोर्ट भी मंगा लेना आप सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले नीचे के 10 जिले के B.S.A को क्यों नहीं बदला गया। क्योंकि मोटा पैसा देके रोकवा लिया अपना ट्रांसफर । यही आपके मंत्री का पैसे वाले का साथ पैसे वालों का ही विकास बेसिक शिक्षा में हो रहा है।

अंततः यही कहना है आपसे कि मेरी लिखी सारी बाते विल्कुल सत्य है चाहे आप इसकी गोपनीय जांच करा करा लें । व्यक्तिगत आप जैसे CM का शुभ चिंतक हूं इसलिए पत्र लिखा हूं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!