Edited By Ajay kumar,Updated: 02 Sep, 2022 08:32 PM

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक सिरफिरे युवक ने एक लड़की के परिवार को 'सर तन से जुदा' करने की धमकी दी है। आरोप है कि युवक लड़की को अपने साथ भेजने के लिए परिजन पर दबाव बना रहा है।
बागपत: जब लड़की के माता-पिता ने विरोध किया और साथ भेजने से मना कर दिया तो युवक ने पूरे परिवार को सर तन से जुदा कर देने की धमकी दी। लड़की के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के एक कस्बे का है। आरोप है कि एक लड़की को विशेष समुदाय का युवक परेशान कर रहा है। लड़की के पिता ने शिकायत में कहा कि एक युवक बेटी को अपने साथ ले जाना चाहता था, इसके लिए वह दबाव बना रहा था। जब उन्होंने विरोध किया तो उसने पूरे परिवार को सर तन से जुदा करने की धमकी दी। उसने लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की भी धमकी दी। गिरप्तार युवक का नाम रईस पुत्र अजीज निवासी ग्राम बेहटा जनपद गाजियाबाद बताया गया है।
पुलिस अधिक्षक बागपत नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। युवक को हिरासत में ले लिया गया है। सही तथ्यों की जांच की जा रही है, उसी के आधार पर आगे कार्वाई की जाएगी।