'बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फितरत'- अयोध्या रेप कांड को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर किया तंज

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Aug, 2024 07:40 PM

saving rapists is sp s innate nature  deputy cm keshav prasad maurya took

अयोध्या में 12 वर्षीय बच्ची से बलात्कार के आरोपी के बेकरी पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। उस के बाद ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव के एक ट्वीट ने सियासत गरमा गई। घटना को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बलात्कारियों को बचाना सपा की...

लखनऊ: अयोध्या में 12 वर्षीय बच्ची से बलात्कार के आरोपी के बेकरी पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। उस के बाद ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव के एक ट्वीट ने सियासत गरमा गई। घटना को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फ़ितरत है। अगर बलात्कारी मुसलमान हो तब पूरा का पूरा सैफ़ई परिवार उसे बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है। दरअसल, अखिलेश यादव, रामगोपल यादव समेत कई नेताओं ने कार्रवाई को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं। फिलहाल आरोपी के बेकरी पर आयोध्या जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया है।

आरोपी की बेकरी ध्वस्त
अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया, "मोइद खान की बेकरी को ध्वस्त कर दिया गया है। इस बेकरी में एक बड़ा और एक छोटा कमरा था। बेकरी को अवैध रूप से एक तालाब के ऊपर बनाया गया था, जिसके चलते इसे ध्वस्त कर दिया गया है।" इससे पहले, पुलिस ने बच्ची से बलात्कार मामले में 30 जुलाई को अयोध्या जिले के पूराकलंदर इलाके से बेकरी मालिक मोइद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को गिरफ्तार किया था।

मेडिकल जांच में पीड़िता मिली गर्भवती
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोइद और राजू ने दो महीने पहले नाबालिग के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया। उन्होंने बताया कि यह घटना तब प्रकाश में आई, जब हाल ही में मेडिकल जांच में पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला। यह मामला तब राजनीतिक हो गया, जब दावा किया गया कि मोईद समाजवादी पार्टी (सपा) का सदस्य है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में इस घटना का जिक्र किया और सपा पर निशाना साधा।

पीड़िता की मां ने सीएम योगी से थी मुलाकात 
योगी ने कहा, "यह अयोध्या का मामला है। मोईद खान समाजवादी पार्टी से है और अयोध्या सांसद की टीम का सदस्य है। उसे 12 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में संलिप्त पाया गया है। समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।" मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पीड़ित बच्ची की मां से मिलने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्ची के स्वास्थ्य और उसकी सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। शुक्रवार को दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मां ने मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।

योगी से मिलने के बाद पीड़िता की मां ने मीडिया को बताया कि उसकी बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों के लिए उसने सरकार से फांसी की सजा की मांग की है, इस पर मुख्यमंत्री जी ने भी आश्वस्त किया है कि बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। बच्ची की मां ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बात को लेकर भी आश्वस्त किया है कि आरोपी मोईद खान की संपत्तियों की जांच कराई जाएगी और अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!