Edited By Ramkesh,Updated: 29 May, 2020 11:55 AM

जनपद से एक सनसनी घटना सामने आई है। जहां पर मंदिर के पुजारी एवं उसके बेटे की हत्या कर दी गई है। हत्या की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई।
संभल: जनपद से एक सनसनी घटना सामने आई है। जहां पर मंदिर के पुजारी एवं उसके बेटे की हत्या कर दी गई है। हत्या की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक पुजारी और उनके बेटे का शव मंदिर के पास ही मिला। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हत्या क्यों हुई? हत्या किसने की इस पर जांच जारी है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही यूपी के बुलंदशहर से ऐसी ही वारदात सामने आई थी। यहां के एक गांव में मंदिर पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जिस युवक पर हत्या का आरोप था उसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस का कहना था कि हत्या चिमटा चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद की गई थी।