राहुल, प्रियंका ने लखीमपुर में मारे गए किसानों के परिजन से की मुलाकात, दिया हर संभव मदद का भरोसा

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 07 Oct, 2021 10:25 AM

ruckus over lakhimpur kheri violence yogi government on target of congress

लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस योगी सरकार को लगातार निशाने पर ले रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी फ्लाइट से लखनऊ पहुंच गए हैं। लेकिन इस बीच लखनऊ एयरपोर्ट पर...

नई दिल्ली: कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन से बुधवार को मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद देने का वादा किया। राहुल और उनकी बहन प्रियंका सीतापुर के एक पीएसी अतिथि गृह से एक कार में लखीमपुर के लिए रवाना हुए।
PunjabKesari
प्रियंका को सीतापुर के इस अतिथि गृह में सोमवार सुबह से हिरासत में रखा गया था। कांग्रेस नेताओं बुधवार रात सबसे पहले पलिया के मृतक किसान लवप्रीत सिंह के परिजनों से मुलाकात की।
PunjabKesari
लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस योगी सरकार को लगातार निशाने पर ले रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे। लेकिन इस बीच लखनऊ एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सहित राहुल गांधी धरने पर बैठ गए थे।
PunjabKesari
गांधी का कहना है कि वह प्रशासन की गाड़ी से बाहर नहीं जाएंगे। उधर, प्रशासन सुरक्षा का हवाला देकर सरकारी गाड़ी में जाने की जिद पर अड़ा हैं।
PunjabKesari
पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि लखीमपुर हिंसा में मृतक परिजनों को 50-50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी रिहा कर दिया । वहीं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लखीमपुर खीरी जाने से रोक दिया गया। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के सहित 5 नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दी गई। आप नेता संजय सिंह भी लखीमपुर के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, अखिलेश यादव गुरुवार को  भी लखीमपुर खीरी जाएंगे।
PunjabKesari

LIVE Updates: लखीमपुर खीरी हिंसा पर बवाल, कांग्रेस के निशाने पर योगी सरकार:-

  •  राहुल और प्रियंका गांधी लखीमपुर के लिए रवाना, चन्नी, बघेल भी साथ मौजूद,
  • सचिन पायलट लखीमपुर जाने पहले पुलिस ने रोका 
  • प्रियंका से मिलने सीतापुर के PAC गेस्ट हाउस पहुंचे राहुल गांधी, थोड़ी देर में जाएंगे लखीमपुर 
    PunjabKesari
  • जिद्द पर अड़ी प्रियंका गांधी, बोलीं- जब तक नहीं आएंगे राहुल नहीं जाऊंगी लखीमपुर खीरी 
    PunjabKesari
  • राहुल गांधी से बिना मिले प्रशासन ​प्रियंका गांधी को सीतापुर करेगा रवाना, बीच रास्ते में होगी बहन भाई की मुलाकात...बघेल और चन्नी भी साथ होंगे मौजूद
  • लखीमपुर के बाद सीतापुर में इंटरनेट सेवाएं बंद
  • लखनऊ एयरपोर्ट पर भूपेश बघेल, चरणजीत सिंह चन्नी सहित राहुल गांधी का धरना समाप्त, बाहर निकले 
    PunjabKesari
  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल जाएंगे लखीमपुर खीरी
  • हापुड़ में सचीन पायलट बोले- सीतापुर जाने से रोका जा रहा है, हम किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं। 
  • यूपी सरकार का रवैया समाज के लिए खतरनाक- सचिन पायलट
  • राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी लखीमपुर खीरी जाने की मिली इजाजत
  • यूपी सरकार ने कांग्रेस नेताओं को लखीमपुर जाने की इजाजत 
  • आप सांसद संजय सिंह भी लखीमपुर रवाना
  • अजय मिश्रा टेनी ने की गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत कर निकले
  • राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं को लखनऊ हवाई अड्डे पर प्रशासन ने की रोकने की तैयारी
  • लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिला प्रशासन ने गांधी को इन जिलों में ना आने देने से किया आग्रह: लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी. के. ठाकुर 
  • सीतापुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मुझे लिखित रूप से अवगत कराया है: डी. के. ठाकुर
  • लखीमपुर खीरी जाने और प्रियंका गांधी से मिलने के लिए राहुल गांधी दिल्ली से हुए रवाना 
  • पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी फ्लाइट से लखनऊ रवाना 
  • शिवसेना सांसद संजय राउत ने सवाल किया कि क्या उत्तर प्रदेश पाकिस्तान है क्योंकि भारतीयों को राज्य में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन लखीमपुर खीरी में धारा 144 लगा रहा है लेकिन लखनऊ में विपक्षी नेताओं को हिरासत में ले रहा है।
  • लखीमपुर खीरी घटना पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल- अभी तक हत्यारों को गिरफ़्तार क्यों नहीं किया है? आखिर क्या मज़बूरी है? उन्हें क्यों बचाया जा रहा है? इतनी भीड़ के सामने कोई इतने लोगों को कुचलते हुए निकल जाए और पूरा सिस्टम उस हत्यारे को बचाने में लग जाए..ऐसा तो फिल्मों में हम देखा करते थे। 
  • पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी लखनऊ के लिए रवाना 
  • राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे ही हैं कि इस बीच लखनऊ एयरपोर्ट पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। वहां बैरिकेडिंग लगा दी गई है। राहुल गांधी लखीमपुर जाना चाहते हैं, इसके लिए वह फ्लाइट से पहले लखनऊ आ रहे हैं।
  • दिल्ली पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा, गृह मंत्रालय दफ्तर में ली एंट्री
  • दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोका गया
  • हमे जाने दिया जाएगा, ऐसी उम्मीद है-सचीन पायलट
  • शांतीपूर्ण तरीके से जाना चाहते हैं-सचीन पायलट
  • प्रियंका गांधी को मिलने के लिए सचिन पायलट सीतापुर जा रहे हैं। उनके साथ आचार्य प्रामोद कृष्णम है। 
  • राहुल गांधी की सीतापुर जाने की छूट मिलेगी, उनके साथ सिर्फ 2 या 3 लोग जा सकेंगे
  • काफिले को रोकने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता कर रहे हंगामा
  • लखीमपुर के बाद सीतापुर में भी इंटरनेट सेवा बंद 


ये है कांग्रेस का प्लान
कांग्रेस नेता के करीब एक सूत्र ने बताया, ‘‘सचिन पायलट सीतापुर जाएंगे और फिर लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात करने का प्रयास भी करेंगे।'' लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद वहां जाने के दौरान रास्ते में हिरासत में लीं गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा सोमवार सुबह से पुलिस अभिरक्षा में हैं।

क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!