दूल्हे की आवाज पर दुल्हन की कोई जवाब नहीं, अलमारी खोलते ही चौंक गया—लुटेरी दुल्हन पूजा ने शादी के 7 दिन में उड़ाए लाखों!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Dec, 2025 09:46 AM

robber bride exposed in shamli escapes just 7 days after the wedding

Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लुटेरी दुल्हन ने शादी के महज 7 दिन बाद परिवार से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। आरोपी दुल्हन हरिद्वार की रहने वाली है और उसकी पहचान पूजा......

Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लुटेरी दुल्हन ने शादी के महज 7 दिन बाद परिवार से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। आरोपी दुल्हन हरिद्वार की रहने वाली है और उसकी पहचान पूजा के नाम से हुई है। पुलिस के अनुसार, पूजा बार-बार आधार कार्ड पर पता बदलकर अलग-अलग लोगों से शादी करती थी। अब तक पूजा ने लगभग 7 परिवारों को अपने जाल में फंसाकर लूट की साजिश रची थी। हालांकि, अब पूजा और उसकी गैंग पुलिस की गिरफ्त में हैं।

कैसे हुई घटना
पूजा ने हाल ही में शामली जिले के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव चुनसा के एक युवक से शादी की थी। शादी के सिर्फ 7 दिन बाद पूजा घर से सोने-चांदी के जेवर, 1 लाख 30 हजार रुपए नकद और मोबाइल फोन लेकर गायब हो गई। जब परिवार के लोग जागे, तो देखा कि पूजा घर में नहीं है और कमरे की आलमारी खुली हुई थी। घर के अन्य सदस्यों ने घटना की जानकारी बेटे को दी, जिसके बाद सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई। मामला सिटी थाना क्षेत्र के नाला पटरी, आर्यपुरी का बताया गया।

पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं सामने
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी शामली जिले में एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया था। उस दुल्हन ने शादी के 10वें दिन फरार होकर परिवार से सामान और धन हड़प लिया था। शादी कराने वाले बिचौलियों ने उस मामले में व्यापारी से 20 लाख रुपए लेकर शादी कराई थी, लेकिन घटना के समय पति किसी काम से बाहर थे और घर के अन्य लोग सो रहे थे।

जांच में जुटी पुलिस
पूजा और उसकी गैंग के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी दुल्हन ने पहले भी कई परिवारों को ठगा है, इसलिए मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!