Edited By Harman Kaur,Updated: 18 Jan, 2023 12:32 PM

'भड़काऊ भाषण' मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) एकबार फिर रामपुर की कोर्ट में पेश नहीं हुए है....
Rampur News (रवि शंकर): 'भड़काऊ भाषण' मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) एकबार फिर रामपुर की कोर्ट में पेश नहीं हुए है। दरअसल उनके अधिवक्ता द्वारा आज फिर कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश किया गया, जिसमें आजम खान को डॉक्टरों द्वारा रेस्ट करने को कहा गया है। ऐसे में अब कोर्ट ने यह प्रार्थना पत्र स्वीकार कर 20 जनवरी को आजम खान को व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में पेश होने को कहा है।

तबीयत खराब है लेकिन मुंबई कोर्ट में जा रहे हैं- अमरनाथ तिवारी
वहीं, बार-बार कोर्ट में ना आने पर अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने मीडिया के सामने नाराजगी व्यक्त कर कहा है कि तबीयत खराब है लेकिन मुंबई कोर्ट में जा रहे हैं और रामपुर की कोर्ट में नहीं पेश हो रहे हैं। आजम खान को जमानत इसलिए दी गई थी कि कोर्ट में जब भी उन्हें बुलाया जाएगा वह आएंगे आज़म खान कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं।
ये भी पढ़े...Smuggler Arrested: बहराइच में सवा 3 करोड़ रुपये की चरस बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
आजम खान के एकबार फिर कोर्ट न पहुंचने पर भड़के अमरनाथ तिवारी
इस विषय पर अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 130/2019 थाना शहजाद नगर का जो भड़काऊ भाषण से संबंधित मामला है, जिसमें मोहम्मद आजम खान साहब इसमें अभियुक्त हैं। इसमें 313 का बयान अंकित हेतु आज तारीख नियत थी और मोहम्मद आजम खान साहब को न्यायालय द्वारा व्यक्तिगत रूप से तलब किया था लेकिन उनके अधिवक्ता द्वारा एक प्रार्थना पत्र न्यायालय द्वारा प्रस्तुत किया गया कि उनकी तबीयत खराब है, इसलिए वह आज नहीं आएंगे। डॉक्टर ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी है।

'जानबूझकर कोर्ट नहीं आ रहे हैं आजम खान'
इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि ये जो मेडिकल रिपोर्ट थी वह रामपुर की थी और इसी प्रकार की पिछली तिथियों में भी उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया था कि मुंबई में गए हैं और मुंबई का भी मेडिकल रिपोर्ट लगाया था, जिसमें मेरे द्वारा आपत्ति की गई थी। न्यायालय से ये कहा गया कि पिछली तीन तिथियों से 9 तारीख, 13 तारीख और आज भी 313 में लगातार नियत हो रही है और आजम खान जानबूझकर नहीं आ रहे हैं। क्योंकि 9 तारीख, 10 तारीख को और 13 तारीख को यह यहीं पर थे।
ये भी पढ़े...अब तो हद हो गई! सरेआम चलती स्कूटी पर रोमांस करते दिखा प्रेमी जोड़ा, अश्लीलता की हदें की पार
कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं आजम- अमरनाथ तिवारी
वहीं, आजम खान के मुबंई कोर्ट में जाने को लेकर अभियोजन अधिकारी ने कहा कि वह मुंबई के न्यायालय में इसी हालत में चले जा रहे हैं। मुंबई में आ-जा रहे हैं और यहां न्यायालय आने में लापरवाही कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आजम खान न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं और कोर्ट द्वारा दी गई जमानत का दुरुपयोग कर रहे हैं। जमानत इसलिए दी गई थी कि जब उन्हें न्यायालय में बुलाएंगे तो वह आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि वह जानबूझकर अपना बयान अंकित नहीं कराना चाह रहे हैं, इसलिए ही वह न्यायालय में हाजिर हो रहे हैं। ऐसे में अब न्यायालय द्वारा इस प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए दिनांक 20/1/2023 को 313 के लिए पुनः नियत किया गया है। इसके साथ ही कोर्ट द्वारा आजम खान को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि अगली तारीख पर वह व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हो और अपना बयान अंकित करें।