Radhashtami 2023: 23 सितंबर को मनाई जाएगी राधाष्टमी, बरसाना में किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Edited By Pooja Gill,Updated: 22 Sep, 2023 03:19 PM

radhashtami 2023 radhashtami

Mathura News: उत्तर प्रदेश में मथुरा के बरसाने में राधाष्टमी पर आनेवाले लाखों श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी शैलेष कुमार पाण्डे के साथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने...

Mathura News: उत्तर प्रदेश में मथुरा के बरसाने में राधाष्टमी पर आनेवाले लाखों श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी शैलेष कुमार पाण्डे के साथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि भीड़ का दबाव अधिक बढ़ने पर वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कुंडो में स्नान पर न केवल रोक लगा दी गई है बल्कि उन पर विशेष पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बारिश के मौसम को देखते हुए प्रत्येक पाकिर्ंग में चेकर्ड प्लेट यानी लोहे की विशेष प्लेट लगाना आवश्यक कर दिया गया है। इससे वाहनों के आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी। दस स्थानों पर मेडिकल कैम्प लगाए गए हैं तथा दस एम्बुलेंस लगाई गई हैं। तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं से सद्व्यवहार करने को कहा गया है।

PunjabKesari

राधाष्टमी की व्यवस्थाओं को दिया जा रहा अंतिम रुप
सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डे ने बताया कि आईजी दीपक कुमार के निर्देशों के अनुसार यदि किसी सेक्टर पर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उस सेक्टर के सेक्टर मजिस्ट्रेट और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए 2000 सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं, जिनमें 6 एडीशनल एसपी, 32 क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी,70 इंसपेक्टर व 4 महिला इंसपेक्टर,14 महिला संब इंसपेक्टर समेत 224 सब इन्सपेक्टर, 1000 कान्सटेबिल व 130 महिला कांन्सटेबिल, 350 होमगाडर्, 3 कम्पनी पीएसी, कुंडो में स्नान या डूबने की घटना रोकने के लिए एक कम्पनी फ्लड पीएसी को लगाया गया है। राधा अष्टमी पर राधारानी के ननिहाल रावल में उनका जन्म होने के कारण वहां पर राधा अष्टमी की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

PunjabKesari

दूध दही से होता है अभिषेक
लाड़ली मन्दिर रावल के पुजारी राहुल कल्ला ने बताया कि राधाष्टमी पर 23 सितंबर को तड़के पांच बजे पंचामृत अभिषेक मुख्य विगृह का होगा। इस अभिषेक में भक्तों को शामिल करने के लिए उनके द्वारा लाए गए दूध दही को भी अभिषेक में शामिल कर दिया जाता है। ब्रज के महान संत गुरूशरणानन्द महराज एवं मदन मोहन मन्दिर गोकुल के महंत पंकज महाराज द्वारा विगृह का विशेष अभिषेक किया जाएगा। मंदिर का बधाई कार्यक्रम दूसरा आकर्षण है। मंदिर के सामने इस दिन मेला लग जाता है। वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में इस दिन विशेष सेवा के साथ ही मन्दिर के अन्दर दर्शन बंद होने के बाद वर्ष में एक बार रामलीला होती है। मंदिर के सेवायत आचार्य ज्ञानेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि इस दिन शाम को मंदिर से ठाकुर के चल विगृह को रथ में विराजमान कर पूरे वृन्दावन में शोभायात्रा निकलती है। शोभायात्रा का समापन निधिवन में होता है जहां पर मंदिर में हुई आधी रामलीला का समापन होता है। राधावल्लभ मंदिर में इस दिन विगृह का पीले रंग का विशेष श्रृंगार होता है तथा भक्तों के दधिकाना में उन पर हल्दी, पानी और दही मिश्रण मिश्रण डाला जाता है। 

Related Story

Trending Topics

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!