Edited By PTI News Agency,Updated: 23 Jul, 2021 10:45 PM

आगरा, 23 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार तड़के पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में करोड़ों की डकैती में शामिल बदमाश संतोष जाटव को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
आगरा, 23 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार तड़के पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में करोड़ों की डकैती में शामिल बदमाश संतोष जाटव को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये बदमाश जाटव के पास से एक किलोग्राम सोना और 63 हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद गिरोह के सरगना नरेंद्र उर्फ लाला की तलाश में दबिश दी जा रही है।
गौरतलब है कि कमलानगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड कंपनी की शाखा में 17 जुलाई को बदमाशों ने दिन दहाड़े डकैती कर करोड़ों का सोना और छह लाख रुपये लूटे थे। इस वारदात में शामिल बदमाश मनीष पांडेय और निर्दोष घटना के कुछ देर बाद ही मुठभेड़ में ढेर हो गये थे जबकि तीसरे बदमाश प्रभात शर्मा ने कमलानगर थाने में पहुंचकर पुलिस के सामने समर्पण कर दिया था।
पुलिस ने बताया कि जबावी कार्रवाई में जाटव के पैर में गोली लगी है और उसे उपचार के लिये अस्पतमाल में भर्ती कराया गया है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।