Edited By Ramkesh,Updated: 14 Dec, 2025 03:51 PM

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण और तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, शस्त्र निर्माण के उपकरण और एक...
इटावा (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण और तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, शस्त्र निर्माण के उपकरण और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग दौरान आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
13/14 दिसंबर 2025 की रात थाना बकेवर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम द्वारा क्षेत्रान्तर्गत इकनौर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि इकनौर तिराहे से आगे जंगल में कुछ अपराधी अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे हैं।
अन्य अभियुक्त मुकेश कुमार फरार
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख अपराधियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त सज्जन सिंह के बाएं पैर और अभिषेक के दाएं पैर में गोली लगी। दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। इस दौरान एक अन्य अभियुक्त मुकेश कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकारा जुर्म
गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी के दौरान 14 अवैध तमंचा 315 बोर, अर्धनिर्मित हथियार, पिस्टल, रिवाल्वर, विभिन्न बोर के कारतूस, मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल और बड़ी संख्या में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे इटावा और आसपास के जनपदों में अवैध हथियारों की तस्करी करते थे।
कार्रवाई करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार
इस मामले में थाना बकेवर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पहले से ही दर्ज है, पुलिस टीम के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया है।