Edited By Ramkesh,Updated: 19 Sep, 2023 12:50 PM

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर थाना कटरा क्षेत्र में मंगलवार सुबह व्यापारी के घर में लूट के इरादे से घर घुसकर बदमाशो ने एक प्रोफेसर की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। जब परिजनों ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशो ने दो महिलाओं तथा तीन बच्चों समेत परिवार के...
शाहजहांपुर, (नंदलाल ) : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर थाना कटरा क्षेत्र में मंगलवार सुबह व्यापारी के घर में लूट के इरादे से घर घुसकर बदमाशो ने एक प्रोफेसर की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। जब परिजनों ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशो ने दो महिलाओं तथा तीन बच्चों समेत परिवार के 7 लोगों को धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया है। सभी घायलों को गंभीर हालत में बरेली के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने मृतक आलोक कुमार गुप्ता 36 के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को बताया कि थाना कटरा क्षेत्र में रहने वाले आलोक कुमार गुप्ता एक प्राइवेट कॉलेज में प्रोफेसर है। मंगलवार सुबह 3 बजे उनके घर में बदमाश घुस गए और घर में सो रहे आलोक कुमार गुप्ता (36) जब जाग गए तो बदमाशों ने धारदार हथियारों से इन पर कई बार किये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। इसके बाद बदमाशों ने आलोक कुमार गुप्ता की पत्नी खुशबू पिता सुधीर गुप्ता भाई प्रशांत तथा उसकी पत्नी रुचि समेत तीन बच्चों को भी धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना की जानकारी होते ही सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।

पुलिस महानिदेशक बरेली जोन राकेश कुमार ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। पूरे मामले की गहनता से जांच कर घटना के खुलासे के लिए टीमें बना दी हैं जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कटरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने बताया कि मृतक आलोक कुमार गुप्ता के पिता रेडीमेड व्यापारी हैं उनके घर हुई घटना से व्यापारियों में काफी आक्रोश है। घटना के विरोध में व्यापार मंडल के नेताओं ने कस्बे की सभी दुकानें बंद करने का फैसला लिया है।