Prayagraj News: महाकुंभ क्षेत्र में विलुप्त की कगार पर गंगा... 50 साल में नहीं हुए ऐसे हालात !

Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 May, 2025 10:02 PM

prayagraj news ganga on the verge of extinction in the maha kumbh

संगम नगरी प्रयागराज एक ऐसा जिला जहां कुछ ही समय पहले देश का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ का आयोजन हुआ। संगम क्षेत्र में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। ऐसे में अब संगम क्षेत्र बदहाली के आंसू बहा रहा है।

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): संगम नगरी प्रयागराज एक ऐसा जिला जहां कुछ ही समय पहले देश का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ का आयोजन हुआ। संगम क्षेत्र में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। ऐसे में अब संगम क्षेत्र बदहाली के आंसू बहा रहा है। गंगा दशहरा से पहले मां गंगा का अस्तित्व खतरे में दिखने लगा है। मां गंगा में पर्याप्त मात्रा में पानी न होने की वजह से जगह-जगह रेत के टीले और मैदान दिखने लगा है। श्रद्धालुओं को डुबकी लगने में भी परेशानी हो रही है।
PunjabKesari
हमारी टीम जब आगे बढ़ी तो तस्वीर हैरान कर देने वाली दिखी। मां गंगा इतनी सूख गई कि कई जगह जगह टापू नजर आया। अधिकतर क्षेत्र रेत के मैदान में तब्दील होता नजर आने लगा। जहां कुछ दिन पहले श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते थे वहां पर रेत के टापू नजर आ रहे हैं। तीर्थ पुरोहित दया प्रसाद पांडे की बात माने तो उनका कहना है कि बीते 50 वर्ष से संगम तट पर तीर्थ पुरोहित है उन्होंने कभी भी गंगा की ऐसी तस्वीर नहीं देखी। हर साल पानी कम होता है लेकिन इतना नहीं जितना इस बार दिखा। 5 जून को गंगा दशहरा है ऐसे में जल्द से जल्द सरकार कोई ठोस कदम उठाए।
PunjabKesari
पानी कम होने की वजह से श्रद्धालु भी संगम तट कम पहुंच रहे हैं घुटने से नीचे पानी है। ऐसे में सरकार जल्द से जल्द गंगा के अस्तित्व को बचाने के लिए डैम से पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ें तभी मां गंगा सुरक्षित रहेगी। उधर प्रतापगढ़ से आए श्रद्धालु बृजेश मिश्रा की बात माने तो उनका कहना है कि ऐसी तस्वीर बेहद दुख पहुंचाती है। सरकार को और गंगा से जुड़ी परियोजनाओं के अधिकारियों को इसपर जरूर संज्ञान लेना चाहिए।
PunjabKesari
मां गंगा की ऐसी तस्वीर देखने के बाद स्थानीय लोग भी काफी परेशान है। दारागंज क्षेत्र के रहने वाले राजीव निषाद ने कहा कि मां गंगा की बदहाली के चलते पर्यटक काफी कम संगम श्रेत्र पहुंच रहे हैं। पानी कम होने के चलते लोग संगम श्रेत्र आने से बच रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!