Politics News: पहलवानों के मुद्दे पर बोले अखिलेश यादव- 'बीजेपी ने लोकतंत्र को किया शर्मसार'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Jun, 2023 10:57 AM

politics news wrestlers  issue has tarnished india s image abroad akhilesh

Politics News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा महिला पहलवानों के प्रति अनादर के खुलेआम प्रदर्शन से देश की छवि को बहुत नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी की सामंती मानसिकता का स्पष्ट संकेत है जो...

Politics News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा महिला पहलवानों के प्रति अनादर के खुलेआम प्रदर्शन से देश की छवि को बहुत नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी की सामंती मानसिकता का स्पष्ट संकेत है जो दुनिया में लोकतांत्रिक भारत की छवि पर धब्बा बनकर आई है। अखिलेश यादव ने कहा कि शोषण, उत्पीड़न और विरोध की आवाजों को जबरन चुप कराने की खबरें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो रही हैं और विश्व समुदाय के सामने भारत का नाम खराब कर रही हैं। भाजपा मूल रूप से एक सामंती मानसिकता का पोषण करती है जहां न तो महिलाओं का सम्मान होता है और न ही आम आदमी का। बीजेपी ने लोकतंत्र को शर्मसार किया है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक, अखिलेश ने समाचार रिपोर्टों का हवाला दिया कि कैसे महिला पहलवानों ने एक शक्तिशाली अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और नई दिल्ली में विरोध स्थल से निकाले जाने के बाद अपने ओलंपिक पदक गंगा में फेंकने और भूख हड़ताल शुरू करने के लिए चली गईं। इससे पहले राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से निपटने को लेकर भाजपा पर हमला बोला था।

PunjabKesari

आपको बता दें कि पहलवानों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। वे अब उस भाजपा सांसद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे जिसने बार-बार खुद को निर्दोष बताया है। अखिलेश ने कहा कि एक तरफ जब चुनाव नजदीक होते हैं तो बीजेपी 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' की बात करती है और जब ये लड़कियां उत्पीड़न और शोषण के खिलाफ आवाज उठाती हैं तो सरकार उनके साथ ऐसा व्यवहार करती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!