Edited By Mamta Yadav,Updated: 03 Sep, 2024 02:29 AM
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने जा रहे किसानों को पुलिस ने गजरौला से आगे बढ़ने से रोक दिया।
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने जा रहे किसानों को पुलिस ने गजरौला से आगे बढ़ने से रोक दिया। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी सोमवार को मुरादाबाद पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने आये थे। मुरादाबाद मंडल के किसान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर किसानों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपने की तैयारी में थे। सोमवार सुबह बिजनौर, अमरोहा, संभल तथा मुरादाबाद हापुड़ जिलों से किसान इकठ्ठा होना शुरू हुए थे।
इस दौरान उन्हें भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी को नज़रबंद किए जाने की जानकारी मिली जिसके बाद किसान संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने सड़क पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री के मुरादाबाद से लखनऊ के लिए प्रस्थान करने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी को नजरबंदी से मुक्त किया गया।