पुलिस ने 2 महिलाओं समेत गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तारः पूछताछ में खुलासा-पहले घर बुलाती थीं महिलाएं, फिर करती थीं ये हरकत

Edited By Ajay kumar,Updated: 08 Jan, 2024 09:28 AM

police arrested gang leader along with 2 women

जिले की बारादरी पुलिस ने लोगों को लूटने वाले गिरोह को पर्दाफास किया है। जो बैंक कर्मचारी को घर बुलाकर फंसाने और पुलिस का रौब दिखाकर रुपये लूटते थे। पुलिस ने दो महिलाओं और गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है।

बरेली: जिले की बारादरी पुलिस ने लोगों को लूटने वाले गिरोह को पर्दाफास किया है। जो बैंक कर्मचारी को घर बुलाकर फंसाने और पुलिस का रौब दिखाकर रुपये लूटते थे। पुलिस ने दो महिलाओं और गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस की दो वर्दी, एक तमंचा और एक कार बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान मौर्य मंदिर निवासी गुड़िया उर्फ नेहा, नूरी नगर गौटिया निवासी अलीशा और जोगी नवादा निवासी बब्बू अंसारी के रूप में हुई है।

जानिए क्या है पूरा मामला? 
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर निवासी अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि वह बैंक में लोन दिलाने का काम करते हैं। वह 5 जनवरी की शाम 7 बजे के करीब अपने निजी कार्य से रुहेलखंड विश्वविद्यालय गेट की तरफ से जा रहे थे। इस दौरान उनकी परिचित बैंक ग्राहक गुड़िया उर्फ नेहा मिली। उसने अपनी जानकार अलीशा के घर छोड़ने के लिए कहा। वह उसे अलीशा के घर लेकर पहुंचे। वहां उन्हें चाय पीने के लिए दी गई। वह चाय पी रहे थे कि इसी बीच बब्बू और जुबेर पुलिस की वर्दी में आ धमके। दोनों ने डायल 112 पर शिकायत मिलने की बात कहते हुए थाने चलने को कहा। विरोध पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस बीच वहां पर मौजूद महिलाएं उनसे लिपटने लगीं, जिस पर बब्बू कनपटी पर तमंचा सटाकर दो लाख रुपये मांगने लगा। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि मोबाइल से फोन पे के माध्यम से जबरन 25 हजार रुपये ले लिए। तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि फरार जुबेर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
PunjabKesari
बरेली के अलावा शाहजहांपुर में भी गिरोह का ठिकाना
बारादरी पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह बरेली के साथ शाहजहांपुर में भी सक्रिय है। गिरफ्तार महिलाएं लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ती थीं और अपनी मीठी बातों में फंसा कर कटरा चांद खां पर किराए पर लिए मकान में बुलाती थीं। मकान में आते ही फौरन सरगना बब्बू और उसका साथी जुबेर इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर पहुंच जाते थे और वसूली करते थे और वहां से भगा देते थे। इस दौरान महिलाएं भी पीड़ित बनकर सरगना का साथ देती थीं। गिरोह के सरगना बब्बू अंसारी पर अलग-अलग थानों में नौ मुकदमें दर्ज है।

झूठा मुकदमा लिखाने की धमकी देकर करत थे पिटाई:
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपयों की मांग करती थीं। इस दौरान विरोध पर सभी मिलकर मारपीट भी करते थे। नकदी न होने पर ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करा लेते थे। गिरोह संचालक बब्बू ने बताया कि वह कई पुलिस कर्मियों को भी अपने गिरोह के जरिए फंसा चुका है। पुलिस कर्मी पहले रुपये देने से मुकर गए लेकिन जब महिलाओं ने दुष्कर्म के मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की धमकी दी है तो पुलिस कर्मियों ने भी रुपये दे दिए। बारादरी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर और भी जानकारियां जुटा रही है।

पुलिस का रौब दिखाकर वसूली करने वालों को गिरफ्तार किया गयाः बारादरी थाना प्रभारी
अमित पांडे ने बताया कि लोगों को फंसा कर और पुलिस का रौब दिखाकर वसूली करने वाले सरगना और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। साथ ही फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!