कानपुर की सड़कों से नहीं, अब मेट्रो की पटरी पर दौड़ेगा विकास! 24 अप्रैल को PM मोदी खोलेंगे नए सफर का दरवाजा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Apr, 2025 06:46 AM

pm will inaugurate the second phase of kanpur metro on 24 april

Kanpur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर मेट्रो के दूसरे चरण के तहत निर्मित 7 किलोमीटर के कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस परियोजना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार चुन्नीगंज को कानपुर सेंट्रल से...

Kanpur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर मेट्रो के दूसरे चरण के तहत निर्मित 7 किलोमीटर के कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस परियोजना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार चुन्नीगंज को कानपुर सेंट्रल से जोड़ने वाला 7 किलोमीटर का भूमिगत गलियारा इस मेट्रो नेटवर्क में 5 नए स्टेशन- चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल जोड़ेगा।

हर दिन 1 लाख यात्रियों को मिलेगा तेज और आरामदायक सफर
कानपुर मेट्रो के दूसरे चरण से शहर में नगरीय परिवहन में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है। इससे प्रतिदिन 1 लाख से अधिक यात्रियों को तेज और अधिक सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा। उन्होंने बताया कि 2 हजार करोड़ रुपS की लागत से निर्मित यह नया खंड अपने निर्धारित समय से पहले ही मात्र 3 वर्ष और 4 माह में बनकर तैयार हो गया है। इसके चालू होने के बाद कानपुर में मेट्रो नेटवर्क बढ़कर 15 किलोमीटर का हो जाएगा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के अधिकारियों ने बताया कि इस विस्तार से कॉलेज के छात्रों, दफ्तर जाने वालों और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले लंबी दूरी के यात्रियों को सीधा लाभ होगा।

आईआईटी से सेंट्रल तक अब सिर्फ 25 मिनट, जाम से मिलेगी राहत
यूपीएमआरसी के संयुक्त महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने कहा कि मेट्रो के इस खंड पर परिचालन शुरू होने से सड़कों पर दबाव कम होगा और लोगों को यातायात जाम से बचने में मदद करेगी। अब कोई भी आईआईटी कानपुर से कानपुर सेंट्रल तक सिर्फ 20-25 मिनट में यात्रा कर सकता है। स्थानीय लोग भी मेट्रो के दूसरे खंड के उद्घाटन को लेकर खासे उत्साहित हैं। स्थानीय निवासी आशु सोनी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि यह मेट्रो मार्ग रोजाना की यात्रा की परेशानियों से बहुत राहत दिलाएगा।

CM योगी ने की निर्माण की सराहना, PM मोदी  करेंगे उद्घाटन
एक अन्य निवासी अमर कुमार ने कहा कि नया मेट्रो मार्ग उन लोगों के लिए बहुत मददगार होगा जो रोजाना सार्वजनिक परिवहन पर निर्भर रहते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में नए मेट्रो स्टेशनों की तैयारियों की समीक्षा की थी और निर्माण की गति और यूपीएमआरसी टीम की दक्षता की प्रशंसा की थी। कानपुर मेट्रो के दूसरे चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर की अपनी यात्रा के दौरान करेंगे। उत्तर प्रदेश में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ और आगरा में पहले से ही मेट्रो रेल कॉरिडोर चालू हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!