Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 05 Jan, 2022 02:28 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 जनवरी को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में होने वाली विशाल रैली रद्द हो सकती है। बताया जा रहा है कि कोविड के बढ़ते...
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 जनवरी को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में होने वाली विशाल रैली रद्द हो सकती है। बताया जा रहा है कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखकर इस निर्णय को लिया गया है। वहीं, इस रैली में करीब 10 लाख लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी चल रही थी।

बता दें कि अगले एक हफ्ते में विधानसभा चुनाव के लिए अचार संहिता लागू हो सकता है। वहीं, चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है। उधर, जन विश्वास रैली के बाद भाजपा 4 जनवरी से एक बड़े अभियान की शुरुआत करने वाली थी। लाभार्थी संपर्क अभियान 4 जनवरी से शुरू होकर 8 जनवरी तक चलनी थी। फिलहाल, इसको टाल दिया गया है। इस पर भी कोरोना का असर दिखाई दे रहा है।