Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 May, 2025 01:59 AM

गोंडा के तरबगंज विधानसभा में बेलसर नगर पंचायत का उद्घाटन करने पहुंचे प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने जिले को करोड़ों रुपए के विकास की योजनाओं की सौगात दी। मंत्री ए के शर्मा ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को आड़े...
Gonda News: गोंडा के तरबगंज विधानसभा में बेलसर नगर पंचायत का उद्घाटन करने पहुंचे प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने जिले को करोड़ों रुपए के विकास की योजनाओं की सौगात दी। मंत्री ए के शर्मा ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसा छोटा देश है जिसके पास खाने के लिए कुछ नहीं है वह भारत को चुनौती दे रहा है। जो कटोरा लेकर घूम रहा है वह भी हमको आंख दिख रहा है और वह आंख क्यों दिख रहा है इसका कारण यह है कि हमारे आपके बीच में बैठी जो विकृत राजनीतिक शक्तियां हैं, जो देश को कमजोर करने वाली तकते हैं, उनके सहारे पाकिस्तान के लोग हमको आंखें दिखा रहे हैं।
मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान का नाम पाक नहीं हो सकता, इसको पाप से जोड़ना चाहिए, पापिस्तान कहना चाहिए। मंत्री ए के शर्मा ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए बिजली उपलब्धता के बारे में बताते हुए लंबी चौड़ी लिस्ट सामने रखी। लेकिन दो दिन पहले ही दिशा की बैठक में कैसरगंज से भाजपा सांसद करण भूषण शरण सिंह ने कहा था कि जब नई नई सरकार बनी थी तब 18 से 20 घंटे बिजली उपलब्ध हो रही थी लेकिन अब 18 घंटे भी नहीं उपलब्ध हो पा रही है।
इस प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का अपना अपना अनुभव हो सकता है। लेकिन वास्तविकता यह है कि जो पहले की बिजली की व्यवस्था थी और जो आज की बिजली की व्यवस्था है, आप सबकी उपस्थिति में यह बात मैं बड़ी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि जब 15 दिन या हफ्ते में बिजली आती थी तब आप लोगों के लिए न्यूज आइटम बनता था, अब कभी - कभार 24 घंटे में बिजली चली जाती है तब आप लोग न्यूज आइटम बनाते हैं।