Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Apr, 2025 10:59 AM

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के शुभम द्विवेदी की जिंदगी का आखिरी पल एक हंसता-खेलता सपना था, जो एक पल में टूट गया। 17 अप्रैल को वे अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे। हाल ही में शादी हुई थी, जीवन में नई शुरुआत थी। लेकिन पहलगाम की...
Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के शुभम द्विवेदी की जिंदगी का आखिरी पल एक हंसता-खेलता सपना था, जो एक पल में टूट गया। 17 अप्रैल को वे अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे। हाल ही में शादी हुई थी, जीवन में नई शुरुआत थी। लेकिन पहलगाम की वादियों में आतंक ने उनकी खुशियों को गोलियों से छलनी कर दिया।
'मैं सबको हरा दूंगा…' कहकर हंसा था शुभम, वही वीडियो अब बना पूरे देश का दर्द
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें शुभम अपने परिवार संग ताश खेलते हुए कहते हैं कि मैं सबको हरा दूंगा। वही वीडियो अब पूरे देश को भावुक कर रहा है। उस रात की हंसी, वो ठिठोली- अब सिर्फ एक याद बनकर रह गई है। शुभम की पत्नी ने बताया कि जैसे ही वे पहलगाम पहुंचे, आतंकियों ने उन पर गोली चला दी। जब उन्होंने आतंकियों से कहा कि उन्हें भी मार दिया जाए, तो जवाब मिला – 'तुम जिंदा रहो, जाकर अपनी सरकार को बताओ कि हमने क्या किया।'
26 निर्दोषों की जान लेने वाला हमला, देशभर में आक्रोश
बताया जा रहा है कि हमले में कुल 26 निर्दोष लोगों की जान गई है। देशभर में आक्रोश है। सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है, एनआईए की टीमें भी रवाना हो चुकी हैं। ड्रोन और हेलीकॉप्टर से आतंकियों की तलाश जारी है। शुभम के पिता संजय द्विवेदी का कहना है कि उनके बेटे की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। सरकार को आतंकियों से सख्त बदला लेना चाहिए। शुभम जैसे होनहार युवा की शहादत पूरे देश के दिल को झकझोर गई है। यह सिर्फ एक हमला नहीं, एक सपने की निर्मम हत्या है।