गोपाष्टमी पर्व पर CM योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, बोले- 'गौ माता की सेवा और संरक्षण के लिए संकल्पित हों'

Edited By Pooja Gill,Updated: 20 Nov, 2023 02:02 PM

on the occasion of gopashtami

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को गोपाष्टमी के पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। सीएम ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए गोमाता और गोवंशों की सेवा तथा उनके संरक्षण के लिए संकल्पित होने का आह्वान...

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को गोपाष्टमी के पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। सीएम ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए गोमाता और गोवंशों की सेवा तथा उनके संरक्षण के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया। योगी आदित्यनाथ ने पर लिखा ‘‘भारत की आस्था और अर्थव्यवस्था की धुरी, आध्यात्मिक-सांस्कृतिक उन्नति की आधार, सर्वसुखदायिनी 'गोमाता' की आराधना के पर्व 'गोपाष्टमी' पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! आइये, इस पावन अवसर पर गोमाता और गोवंशों की सेवा व उनके संरक्षण के लिए संकल्पित हों।''

PunjabKesari
अखिलेश ने भाजपा से की ये मांग
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘गोपाष्टमी' के पावन पर्व पर भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करे कि गोमाता सहित समस्त गोवंश उनके राज में सड़कों पर न भटकें और वाहनों आदि से टकरा कर घायल न हों। उन्होंने कहा, ''भाजपा के राज में छुट्टा पशुओं और महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व अपराध में एक सीधा संबंध है। ये सब बेतहाशा बढ़ रहे हैं और इन सबके लिए भाजपा सरकार ज़िम्मेदार भी है और बेपरवाह भी है। ये ‘पांच समस्याएं' विकराल रूप धारण कर रही हैं और भाजपा सरकार प्रचार के नाम पर केवल अखबारों या होर्डिंग की तस्वीरों में ही सिमटकर रह गयी है। वह कहीं नजर नहीं आ रही है।''

PunjabKesari
तस्वीर खिंचवाने से नहीं होगा समस्या का समाधानः अखिलेश
अखिलेश यादव ने मांग की कि ‘गोपाष्टमी' के पावन पर्व पर भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करे कि गोमाता सहित समस्त गोवंश उनके राज में सड़कों पर न भटकें, वाहनों आदि से टकरा कर घायल न हों, न ही मारे जाए और न ही दूसरों के लिए जानलेवा दुर्घटना का कारण बनें। भाजपाई समझ लें कि तस्वीर खिंचवाने से ही अगर समस्याओं का समाधान हो जाता तो लोग शासन, प्रशासन और प्रबंधन की किताबें पढ़ने की बजाय फ़ोटो एलबम ही देखकर काम चला लेते।'' गोपाष्‍टमी ब्रज में एक प्रमुख पर्व है। इस दिन गायों को नहलाकर सजाया जाता है और उनकी पूजा कर उन्हें विभिन्न पकवान खिलाए जाते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!