Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 23 Feb, 2021 10:00 AM

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 मार्च को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र आएंगे। यहां वह जनपद के दुद्धी तहसील के बभनी क्षेत्र में सेवा समर्पण संस्थान यानी सेवाकुंज आश्रम में...
सोनभद्रः देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 मार्च को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र आएंगे। यहां वह जनपद के दुद्धी तहसील के बभनी क्षेत्र में सेवा समर्पण संस्थान यानी सेवाकुंज आश्रम में राष्ट्रपति का आगमन आएंगे। जहां वह वनवासी विद्यार्थियों से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि जिले में बना छात्रावास व विद्यालय के भोजनालय का लोकार्पण राष्ट्रपति के हाथों होगा। इस संबंध में राष्ट्रपति कार्यालय से सोमवार की शाम आश्रम को पत्र आया तो आश्रम से जुड़े लोग तैयारियों को मुकम्मल करना शुरू कर दिए।
इस बाबत सेवा कुंज आश्रम के केंद्र प्रमुख कृष्ण गोपाल ने बताया कि वनवासी बच्चों को शिक्षित करने, उनमें संस्कार डालने के लिए काम करने वाले सेवाकुंज आश्रम में महामहिम का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस संबंध में सोमवार की शाम को पत्र भी मिल गया है।