यात्रीगण कृपया ध्यान दें...अब इन तीनों स्‍टेशनों पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें, जानिए नया रूट

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 24 Sep, 2020 10:15 AM

now trains will not stop at these three stations know new route

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने वाराणसी मंडल के औंड़िहार-तरॉव रेल खंड के दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में प्री-इंटरलाकिंग एवं नॉन इंटरलाकिंग कार्य किए जाने के कारण कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट-टर्मिनेशन करने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के...

गोरखपुरः पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने वाराणसी मंडल के औंड़िहार-तरॉव रेल खंड के दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में प्री-इंटरलाकिंग एवं नॉन इंटरलाकिंग कार्य किए जाने के कारण कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट-टर्मिनेशन करने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 24 सितम्बर से आगामी 10 अक्टूबर तक अहमदाबाद से चलने वाली 09089 अहमदाबाद-गोरखपुर विषेष गाड़ी को वाराणसी जं.-जौनपुर-शाहगंज-मऊ के परिवर्तित मार्ग से तथा 25 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक गोरखपुर से चलने वाली 09090 गोरखपुर-अहमदाबाद विषेष गाड़ी को मऊ-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी जं. के परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि 24 सितम्बर से आगामी 11 अक्टूबर तक लखनऊ जं. से चलने वाली 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विषेष गाड़ी मऊ जं. स्टेषन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। 25 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक वाराणसी सिटी से चलने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी मऊ जं. स्टेशन से चलायी जायेगी। प्रवक्ता ने बताया कि 08, 10 एवं 11 अक्टूबर को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 02220 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी जौनपुर जं. स्टेषन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। 

09, 11 एवं 12 अक्टूबर को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 02219 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस-विशेष गाड़ी जौनपुर जं. स्टेशन से चलायी जाएगी। 09 अक्टूबर को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 02234 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी जौनपुर जं. स्टेषन पर शाटर् टर्मिनेट होगी।10 अक्टूबर को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 02233 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस-विशेष गाड़ी जौनपुर जं. स्टेशन से चलाई जायेगी। 
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!