Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Dec, 2023 08:41 AM

Noida News: ग्रेटर नोएडा में चोरी के संदेह में 2 युवकों पर हमला किया गया और 3 लोगों ने उनके निजी अंगों पर कथित तौर पर मिर्च पाउडर लगा दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि जेवर थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले में तीनों...
Noida News: ग्रेटर नोएडा में चोरी के संदेह में 2 युवकों पर हमला किया गया और 3 लोगों ने उनके निजी अंगों पर कथित तौर पर मिर्च पाउडर लगा दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि जेवर थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 9 दिसंबर की घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सहायक पुलिस आयुक्त (ग्रेटर नोएडा-4) रुद्र कुमार सिंह ने कहा कि लगभग 23-24 साल की उम्र के 2 लोग 9 दिसंबर को कथित तौर पर चोरी के इरादे से एक आरोपी के घर में घुसे थे। सिंह ने कहा कि आरोपी और पीड़ित जेवर इलाके में पड़ोस में रहते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि कथित चोरी के प्रयास की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। पुलिस ने एक बयान में कहा कि 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे के आसपास, आरोपियों ने दोनों पीड़ितों को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसी दौरान उन पर हमला किया गया, डराया गया और उनके शरीर पर मिर्च पाउडर मल दिया गया। पुलिस ने कहा कि प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:-
EMI मांगने पर दोस्त ने रच दी इतनी बड़ी साजिश, शराब पिलाने के बाद बेरहमी से उतारा मौत के घाट
नोएडा के पास एक सेल्समैन की उसके 3 दोस्तों ने कथित तौर पर रूमाल से गला घोंटकर हत्या कर दी। इनमें से एक ने मृतक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 30,000 रुपए का मोबाइल फोन खरीदा था लेकिन ईएमआई का भुगतान करने से इनकार कर रहा था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार को हुई और आरोपियों ने शव को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक सुनसान इलाके में नाले में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है।