सरकारी मेडिकल कॉलेज से नवजात शिशु चोरी; CCTV कैमरे भी निकले खराब

Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Jun, 2025 12:56 PM

newborn baby stolen from government medical

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज के महिला चिकित्सालय से आज यानी गुरुवार तड़के सात दिन के नवजात शिशु के चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया...

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज के महिला चिकित्सालय से आज यानी गुरुवार तड़के सात दिन के नवजात शिशु के चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया। नवजात शिशु के चोरी होने की घटना के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर में हड़कंप मचा गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल में पहुंची। पुलिस ने ड्यूटी पर तैनाती स्टाफ के अलावा सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की और मेडिकल कॉलेज के महिला चिकित्सालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी देखी, लेकिन अधिकतर सीसीटीवी कैमरे खराब निकले। 

सात दिन का था बच्चा 
पुलिस सूत्रों ने बताया हरदोई के मेडिकल कॉलेज के महिला चिकित्सालय के वार्ड से तड़के सुबह करीब तीन बजे एक सात दिन का नवजात शिशु को किसी अज्ञात महिला द्वारा चोरी कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि हरियावा थाने के बिलहरी गांव के रहने वाले शिवाकांत दीक्षित की पत्नी निधि दीक्षित को 19 जून को प्रसव पीड़ा के कारण महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां ऑपरेशन के जरिए उन्होंने एक नवजात शिशु को जन्म दिया था। 

ऑपरेशन में दिक्कत होने की वजह से अस्पताल में ही रखा 
परिजनों के मुताबिक, ऑपरेशन में कुछ दिक्कत की वजह से निधि और उनके शिशु को अस्पताल में ही रोका गया था। नवजात शिशु और उसकी माँ को महिला चिकित्सालय में दूसरी मंजिल पर बने वार्ड में रखा गया था। कल रात निधि की दादी, नानी और पिता सारे लोग अस्पताल में ही मौजूद थे। दो बजे रात में परिवार वालों की आंख लग गई करीब एक घंटे बाद जब परिवार के लोग उठे तो नवजात शिशु गायब था, जिसके बाद परिवार वालों ने अस्पताल प्रशासन को सूचना दी। 

खोजबीन करने पर भी नहीं मिला बच्चा 
बच्चे के वार्ड से गायब होने की सूचना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। मेडिकल कॉलेज परिसर में मौजूद सुरक्षा गार्ड और अस्पताल प्रशासन ने बच्चों की खोजबीन की, लेकिन कोई पता न लगने पर डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस अधिकारी अब इस घटना के खुलासे के लिए कई टीम बनाकर पूरे मामले की पड़ताल में जुटे हुए हैं। 

अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज 
गौरतलब है कि अभी सप्ताह भर पहले मेडिकल कालेज में बिजली गुल होने की खबर सुर्खियों में बनी थी क्योंकि प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का यह गृह जनपद है ऐसे में विपक्षी दल विशेषकर समाजवादी पाटर्ी और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री और सरकार की तीखी आलोचना की थी। अब उसी मेडिकल कालेज से नवजात शिशु चोरी की वारदात के बाद विपक्ष को सरकार को घेरने का फिर मौका मिल गया है। पुलिस ने शिवाकांत दीक्षित की तहरीर पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!