उमेश पाल हत्याकांड का नया CCTV...अतीक के बेटे ने पीठ पर मारी गोली, गुड्‌डू मुस्लिम ने सिपाही पर फेंका बम

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 16 Mar, 2023 11:09 AM

new cctv footage of umesh pal murder case atiq

उमेश पाल हत्याकांड में एक नया सीसीटीवी सामने आया है। 32 सेकेंड का यह फुटेज उमेश के घर की गली में हुए शूटआउट का है। जब उमेश अपनी जान बचाने के लिए गली में भागे तो असद ने फायरिंग करते हुए उ...

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में एक नया सीसीटीवी सामने आया है। 32 सेकेंड का यह फुटेज उमेश के घर की गली में हुए शूटआउट का है। जब उमेश अपनी जान बचाने के लिए गली में भागे तो असद ने फायरिंग करते हुए उसका गली में पीछा किया और पतली गली के अंदर कई गोलियां उमेश को मार दी। इस दौरान उमेश और असद में कुछ सेकेंड के लिए हाथा पाई भी हुए उमेश किसी तरह जान बचाने के लिए अंदर भागते हैं, लेकिन असद उनको रोकने की कोशिश करता है और दोनों में रस्सा कसी होती है। तभी पीछे से अतीक अहमद का बेटा असद उमेश की पीठ पर दो फायर झोंक देता है।
PunjabKesari
इसके बाद उमेश अपने भाई के घर के अंदर घुस जाते हैं। वहीं, सिपाही गली से उमेश के घर की तरफ भागता है। पीछे से झोले में बम लिए शूटर गुड्‌डू मुस्लिम आता है। वह बम सिपाही पर फेंक देता है। बम फटने के बाद फुटेज बंद हो जाता है। उमेश हत्याकांड के बाद यह फुटेज 20 दिन बाद सामने आया है। इसके पहले जितने भी फुटेज समाने आए थे, वह गली के बाहर, जहां उमेश पर हमला हुआ था। हमले में उमेश और उनके दोनों गनर संदीप और राघवेंद्र भी मारे गए थे। उमेश का घर इसी गली में 40 मीटर अंदर है।
PunjabKesari
सड़क से उनके घर का यह एकमात्र रास्ता है। गोली लगने के बाद उमेश जिस घर में घुसे वह उनके भाई का है। उमेश अंदर जाकर सोफे पर बैठ गए थे। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही वह बेसुध होकर गिर पड़े थे। वहीं, जिस सिपाही पर बम फेंका था उसकी भी मौत हो गई थी।

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!