Jaunpur News: सांसद प्रिया सरोज ने सड़क दुर्घटना में घायल युवक को दी साढ़े 3 लाख की मदद

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Sep, 2025 02:34 AM

mp priya saroj assisted 3 and a half lakhs to the injured youth in a road accide

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में केराकत क्षेत्र के खुज्झी मोड़ पर हाल ही में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक आकाश यादव के इलाज में मदद के लिए मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज ने हाथ बढाया और शनिवार को आकाश के पिता को नगद साढ़े तीन लाख रुपए...

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में केराकत क्षेत्र के खुज्झी मोड़ पर हाल ही में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक आकाश यादव के इलाज में मदद के लिए मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज ने हाथ बढाया और शनिवार को आकाश के पिता को नगद साढ़े तीन लाख रुपए दिये। दुर्घटना में आकाश के दोनों पैर टूट गए थे और वाराणसी स्थित हेरिटेज अस्पताल में भर्ती कराने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनके कई बार ऑपरेशन करने पड़ेंगे। इस इलाज पर लाखों रुपये का खर्च आना तय है।

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को बड़ी राहत
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आकाश की नाजुक स्थिति की जानकारी मिलते ही मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज और केराकत के विधायक तूफानी सरोज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से विस्तार से बातचीत कर इलाज की जानकारी ली। सांसद प्रिया सरोज ने मौके पर ही आश्वासन दिया कि आकाश के इलाज पर जो भी खर्च आएगा, उसे वह स्वयं वहन करेंगी। इसके बाद आज सांसद प्रिया सरोज ने अपने जौनपुर स्थित आवास पर आकाश के पिता देवेंद्र यादव को बुलाया और उन्हें 03 लाख 50 हजार रुपये नगद दिलवाए। इस मदद से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को बड़ी राहत मिली है।

सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने अस्पताल जाकर हालात का जायजा लिया था। डॉक्टरों की टीम ने जो खर्च बताया था, उसे देखते हुए सहयोगी भगवती सरोज से नगद सहायता दिलवाई गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी जरूरत पड़ने पर हर संभव सहयोग किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!