Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Mar, 2025 12:00 PM

UP Board Exam 2025: आमतौर पर रविवार को स्कूलों में परीक्षा नहीं होती है, लेकिन आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा होगी। दरअसल, यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी 2025 से शुरू हुई थी। उस समय प्रयागराज में महाकुंभ मेले...
UP Board Exam 2025: आमतौर पर रविवार को स्कूलों में परीक्षा नहीं होती है, लेकिन आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा होगी। दरअसल, यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी 2025 से शुरू हुई थी। उस समय प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा था, जिसके कारण जिले में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ थी। इस वजह से उस दिन की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। आज, 9 मार्च 2025 को, उस दिन स्थगित हुई परीक्षा आयोजित की गई है।
जानिए, क्या होगा आज परीक्षा में?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज सिर्फ प्रयागराज जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा होगी। इस दिन 10वीं और 12वीं के कुल 1,96,610 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
- 10वीं के 92,673 छात्र हिंदी और प्रारंभिक हिंदी विषय की परीक्षा देंगे।
- 12वीं के 94 छात्र सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा देंगे।
बताया जा रहा है कि पहली पाली में 10वीं और 12वीं के लगभग 92,767 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दूसरी पाली में, हाईस्कूल के हेल्थ केयर विषय में कोई परीक्षार्थी पंजीकृत नहीं है, इसलिए उसकी परीक्षा नहीं होगी।
किए गए हैं विशेष इंतजाम
इस दिन के लिए प्रयागराज में विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और परीक्षा केंद्रों पर भी पूरी तैयारी की गई है
यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
यूपी बोर्ड परीक्षा 12 मार्च 2025 को समाप्त होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन होली के बाद शुरू होगा। उम्मीद की जा रही है कि 19 मार्च 2025 तक शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए ट्रेनिंग दे दी जाएगी, और फिर वो कॉपियों की जांच शुरू कर देंगे। वहीं यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल या मई के पहले हफ्ते में घोषित होने की संभावना है।
जानें, कहां देखें अपडेट्स?
यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी ताजातरीन जानकारी और अपडेट्स आप उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर देख सकते हैं।